featured यूपी

शाहजहांपुर: तांत्रिक की सलाह पर नहाने गए पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरा मामला

शाहजहांपुर: तांत्रिक की सलाह पर नहाने गए पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरा मामला

शाहजहांपुर: प्रदेश में तंत्र मंत्र के किस्से अक्सर आते रहते है। लेकिन कभी-कभी इन तांत्रिकों पर इतना भरोसा कर बैठते है कि अपनी जान को भी दांव पर लगा देते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के शाहजहांपुर में, जहां बीमार बेटे को ठीक करने के लिए तांत्रिक ने सहाल दी थी की वह खेत में अपने बेटे को नहलाए और उसको कोई नहाते समय देखे भी ना। तांत्रिक की सलाह मानकर पिता बेटे को खेत में चुपचाल नहालने के लिए निकल गया। बेटे को नहलाते समय वह वहां मौजूद बिजली की तारों के चपेट में आ गया और पिता-पुत्र की मौत हो गई है।

तांत्रिक की सलाह मानकर गया था पिता

यूपी के शाहजहांपुर में तंत्र मंत्र के चलते पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गर्ई। दोनों की मौत खेत में करंट लगने से हुई। पिता और पुत्र की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। जिले के अल्लाहगंज थाना प्रभारी ने बताया धर्मपुर पिपरिया गांव के रहने वाले बाबू सिंह का छह साल का बेटा काफी से समय से बीमार था।

नहाते समय हुआ हादसा

पिता अपने बेटे का लंबे समय से इलाज करा रहा था इसी बीच एक तंत्रिक ने बाबू लाल को खेत में नहाने के लिए बोला। नहाते समय कोई उन्हे ना देखे ऐसी सलाह भी दी थी। तंत्रिक की बात मानते हुए बाबू लाल अपने बेटे को लेकर स्नान कराने चले गए।

बाड़ में लगे तारों में उलझे पिता-पुत्र

खेतों में नहाते समय बाड़ की तार से वह उलझ गए और करंट लगने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हरदोई के पचदेवरा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटना स्थल पर पहुंचे थे। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की आगे जांच की जा रही है।

Related posts

यूपी में कोरोना स्थिति की जांच करेगी कांग्रेस, सात सदस्‍यीय कमेटी गठित

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कविंदर गुप्ता बनेंगे डिप्टी सीएम

Rani Naqvi

मेरठ: सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही, मरीज की मौत के कई दिन बाद दी जानकारी

Aditya Mishra