यूपी

फतेहपुर के केंद्रीय मंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप

sadhviniranjan kPG फतेहपुर के केंद्रीय मंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप

फतेहपुर। फतेहपुर जिले में यमुना नदी में हुए बेतहाशा अवैध खनन एवं पिछले साल नदी में आई बाढ़ के चलते यमुना तटीय इलाके के तमाम किसानो की जमीन कटकर नदी में समा चुकी है। जिले में कटान से प्रभावित हुए किसानो ने मुआवजे की मांग को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू किया है।

sadhviniranjan kPG फतेहपुर के केंद्रीय मंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप

बीती दस तारीख से यानुना तटीय गावं कोर्रा कनक में धरने पर बैठे ग्रामीण उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे है। पिछले पांच दिन से धरने पर बैठे इन किसानो में से दो किसानो की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानो का कहना है की जबतक उन्हें मुआवजा नही दिलाया जायगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

वहीं किसानों ने जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि चुनाव के मौके पर नेता सिर्फ बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, काम नहीं करते। वहीं साध्वी का कहना है कि वो सब किसी के उकसावे में आ कर ये सब कर रहे हैं।

rp MUMTAZ ISRAR Fatehpur फतेहपुर के केंद्रीय मंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप मुमताज अहमद संवाददाता

Related posts

सदन में पारित हुआ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक

sushil kumar

यूपी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव निकालेंगे साइकिल यात्रा, जानिए तारीख

Shailendra Singh

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, देश में आपातकाल जैसे हालात

Aditya Mishra