featured यूपी

फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामिया, इस जुर्म से बना था बदमाश

फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामिया, इस जुर्म से बना था बदमाश

फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने चार थाना क्षेत्रों की पुलिस को नाकों चने चबवा दिए। नौ मामलों में आरोपित भीमाशंकर आखिर फतेहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हुए हैं। आरोपी के खिलाफ लूट, चोरी, अवैध असलहा और गांजा बेचने जैसे कई मामलों में मुकदमें दर्ज थे।

चार थानों में नौ केस

भीमाशंकर के खिलाफ असोथर थाने में तीन, मलवां थाने में तीन, हुसैनगंज में एक और थरियांव थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने में स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्र और उनके अधीनस्थ, थानाध्यक्ष मलवां अरविंद कुमार सिंह और उनकी टीम शामिल थी।

पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल के निर्देशन में स्वाट टीम और मलवां पुलिस  शातिर इनामिया बदमाश भीमाशंकर को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। लॉकडाउन के दौरान दोनों टीमों को लोकेशन तो मिली, लेकिन आरोपी बच निकलने में कामयाब हो गया।

गश्‍त के दौरान मिली सूचना

इसी बीच शुक्रवार को गश्त के दौरान स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र और थानाध्यक्ष मलवां अरविंद सिंह को भीमाशंकर के आने की सूचना मिलती है। जानकारी के अनुसार, आरोपी कोराई मोड़ के पास असलहे के साथ मौजूद था। इस पर पुलिस की दोनों टीमें बड़ी सावधानी के साथ आरोपी से करीब 100 मीटर की दूरी ओर अपने वाहनों को बंद कर पैदल आगे बढ़े।

पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर भीमा को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने की कोशिश की। हालांकि, कारतूस मिस हो गयी, इसी मौके का फायदा उठाकर पुलिस ने उसे बल प्रयोग करते हुए धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक असलहे के साथ कारतूस और 150 रुपये मिले। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

गांव का रहने वाला अजय कैसे बना भीमाशंकर?

कोतवाली थाना क्षेत्र के उधन्नापुर गांव का रहने वाला अजय कुमार गांजा बेचकर अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ। कुछ ही दिन में वह भीमाशंकर उर्फ भीमा के नाम से जाना जाने लगा। 2016 में हुसैनगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन तिकड़मबाजी करके वह बाहर आ गया। इसके बाद वह 2017 थरियांव थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

वर्ष 2017 में असोथर थाना क्षेत्र में वह अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार होता है। इसके बाद वह फिर से असोथर थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देता है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन अपराध की दुनिया से उसका मोह भंग नहीं हुआ। 2018 और 2019 में मलवां थाना क्षेत्र में लूट करने के बाद फरार हो गया, तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।

Related posts

फतेहपुर में कंटेनर में ले जाई जा रही थी ये चीज, पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश

Aditya Mishra

Protest in Lucknow: 22000 सीटों के लिए 27वें दिन भी धरना जारी

Shailendra Singh

शामलीः 3 लुटेरी दुल्हन समेत 5 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh