featured यूपी राज्य

उप्रः फतेहपुर में पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने रचाई नाबालिग से शादी !

उप्रः फतेहपुर में पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने रचाई नाबालिग से शादी !

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के घनश्यामपुर में नाबालिग लड़की से जबरन सादी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता खेती किसानी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और छोटी बेटी गांव के ही एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।पीड़ित की मानी जाय तो उसका कहना हैं कि हम अपने खेत में पानी लगाने गए हुए थे तभी घर पर भूरा नामक के व्यक्ति ने परिवार सहित आकर बेटी पर हमला बोला और जबरन घसीट कर अपने साथ ले गया।

 

उप्रः फतेहपुर में पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने रचाई नाबालिग से शादी !
उप्रः फतेहपुर में पुलिस ने  पीड़ित को जड़ा तमाचा!

इसे भी पढ़ेःउप्रः फतेहपुर के हाई टेक, किसान ने की सिन्दूर की खेती

पीड़ित ने बताया कि हमारी बड़ी बेटी ने इसका विरोध किया तो उसके लिए भी इन लोगों ने अश्लील शब्दों का प्रयोग किया, उसी दौरान किसी ने 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस आ भी गयी। लेकिन पुलिस ने लड़की की शादी बिना पीड़ित पक्ष के सुने करा दी।पीड़ित पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हमारी पुलिस ने एक भी नहीं सुनी और लड़की की शादी करा दी। जबकी हमारी लड़की नाबालिग हैं।इतना ही नहीं पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने हमको मारा पीटा भी है।

इसे भी पढे़ःनाबालिग से सामूहिक बलात्कार, तीन गिरफ्तार

वहीं परिजनों के अलग-अलग ब्यान पर गौर किया जाय तो सभी ने लड़के और उसके परिवार के ऊपर दबंगई का आरोप लगाया और पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।पिता ने अपनी नाबालिग बेटी और अपने परिवार के ऊपर हुए जुल्म के संबंध में नजदीकी थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया।लेकिन जब कोई सुनाई नहीं हुयी तो,उसने पुलिस अधीक्षक राहुल राज से न्याय की गुहार लगाई है।वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने बताया की इस संबंध में सीओ को जांच दी गयी हैं।जांच में अगर ज़बरन शादी हुयी हैं तो मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जायगी।

बता दें कि अगर लड़की नाबालिग हैं तो यह शादी पुलिस को रोकनी चाहिए थी क्यों कि तस्वीर में पुलिस बैठकर दोनों पक्षों की सुनाई कर रही हैं।यही नहीं तस्वीर में एक पुलिस कर्मी एक वर्ग के मुखिया के ऊपर तमांचा जड़ते नज़र आ रहा हैं। अगर लड़की नाबालिग थी तो कानूनी लिहाज से पुलिस की जिम्मेदारी शादी को रोकनी की थी।वहीं अगर बात की जाए पुलिस द्वारा थप्पड़ मारने की तो खुद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा होता है।

पारुल सिंह

Related posts

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम के इस फैसले को किया रद्द

Hemant Jaiman

‘नृत्य कलांजलि’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडविन टोंग, ‘वैदेही’ के नृत्य की तारीफ की

pratiyush chaubey

अखिलेश की विकास यात्रा पर भाजपा का तंज

piyush shukla