featured यूपी

Fatehpur: नामांकन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग, मस्ती में दिखी पुलिस!

Fatehpur: नामांकन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग, पुलिस दिखी मस्ती में

फतेहपुर: एक ओर जहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधिक्षक सतपाल आंतिल घूम-घूम कर नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी विकासखंड मुख्यालय पर नामांकन के दौरान आराम की ड्यूटी बजा रहे हैं।

कुर्सी तोड़ते नजर आए पुलिसकर्मी

बता दें कि फतेहपुर में आज नामांकन का तीसरा दिन था। यहां पर पुलिस की सुस्ती सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग से लेकर बैरियर तक नदारद दिखे। इसके अलावा जहां कहीं भी पुलिस के जवान दिखे भी तो वो भी कुर्सी तोड़ते या जम्हाई लेते नजर आए।

Fatehpur: नामांकन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग, पुलिस दिखी मस्ती में

इतना ही नही जोनल मजिस्ट्रेट के आने के आने पर भी पुलिस की सक्रियता सुस्त रही। हालांकि क्षेत्राधिकारी थरियांव अनिल कुमार से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस अपने स्थानों पर मुस्तैद मिली।

जब तक अधिकारी साथ थे, दिखे अलर्ट

नामांकन के पहले दिन मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार असोथर विकास खंड मुख्यालय पर मौजूद थे। उस दिन दोनों बैरियर और बैरिकेडिंग पर पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। वरिष्ठ अधिकारी के होने के कारण पुलिसकर्मी लोगों को मास्क लगाने से लेकर अन्य मामलों पर कार्यवाई करने से लेकर कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे थे।

थकावट मिटाती दिखीं महिला पुलिसकर्मी

इतना ही नही इस दौरान तीनों पॉइंट पर उप निरीक्षक के साथ पांच से छह पुलिसकर्मी और महिला कॉन्स्टेबल मुस्तैद रहीं। तो वहीं गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन पुलिसकर्मी पहले दिन की सक्रियता की थकावट दूर करती दिखी।

Fatehpur: नामांकन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग, पुलिस दिखी मस्ती में

महिला पुलिसकर्मी विकासखंड मुख्यालय के पास स्थित जिला पंचायत की दुकानों के बाहर कुर्सी डाल कर बैठीं थीं, जबकि दोनों बैरियर के पास आसपास तैनात पुलिसकर्मी भी घरवालों या दुकानदारों से कुर्सी लेकर आपस में मस्ती करते दिखे। इस दौरान लोगों का बिना मास्क लगाए आना-जाना बना रहा।

‘नामांकन स्थल पर पहले दिन के जैसे ही ड्यूटी लगायी गयी है। इसमें कोई संशोधन नही हुआ है। बैरियर और बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों के ना होने की जानकारी नही है। मामले पर जानकारी करके उन्हें मुस्तैद किया जा रहा है। ड्यूटी पॉइंट से किसी को भी हटने की अनुमति नही है।’

अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी, थरियांव।

Related posts

भाजपा मेरे संगठन को कमजोर करने में जुट गई है: ओम प्रकाश राजभर

bharatkhabar

सीएम गहलोत की मुहिम लाने लगी रंग, राजकीय कर्मचारियों ने देना शुरू किया राहत कोष में अपना योगदान

Rani Naqvi

पीएम मोदी का कानपुर दौरा आज, मेट्रो सहित कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए पीएम मोदी का पूरा डे प्लान

Neetu Rajbhar