Breaking News featured खेल देश

तेज गेंदबाज विजय शिर्के का कोरोना से निधन, सचिन तेंदुलकर ने जताया दुख

aa278a15 0823 4211 a67c 64f5330f3f4f तेज गेंदबाज विजय शिर्के का कोरोना से निधन, सचिन तेंदुलकर ने जताया दुख

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आ चुका है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित हजारों मरीजों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। कोरोना यह नहीं देखता है कि कौन अमीर है और कौन गरीब है। जो इसकी चपेट में आता है, उसका संक्रमित होना तय है। कोरोना की वजह से कई दिग्गज नेता और अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त विजय शिर्के को खो दिया है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण विजय शिर्के का शनिवार को निधन हो गया। ठाणे के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। शिर्के एक तेज गेंदबाज थे। वह सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों के साथ 80 के दशक में क्रिकेट खेल चुके हैं।

विजय शिर्के के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दुख जताया-

बता दें कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण विजय शिर्के का शनिवार को निधन हो गया। विजय शिर्के के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दुख जताया है। तेंदुलकर ने कहा, “विजय शिर्के की आत्मा को शांति मिले। उसे मैं 15 साल की उम्र से जानता था। उसके साथ अद्भुत समय बिताया था। वो यादें हमेशा मेरे साथ जीवित रहेंगी। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। बीते दो दिनों में कोरोना से सचिन के दूसरे दोस्त की मौत हुई है। अक्टूबर में सचिन के दोस्त अवी कदम की जान कोरोना से चली गई थी। विनोद कांबली ने शिर्के के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “विजय शिर्के के निधन से बेहद दुखी हूं। मेरे शुरुआती जीवन में उनका योगदान अमूल्य रहा है। उनके परिवार को बहुत ताकत मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले।

Related posts

पीएम मोदी का ऐलान, सवर्ण जातियों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

mahesh yadav

भारत में लॉन्च हुआ WhatsApp Pay, जानिए क्या खास है इस शॉपिंग बटन में

Trinath Mishra

छात्रों ने बेकार मॉडल से विकलांगों के लिए बनाया ट्राईसाइकिल, चेहरे पर छाई मुस्कान

Trinath Mishra