मनोरंजन

लौट आया है फैशन, आकर्षण एवं ग्लैमर

Lara Dutta लौट आया है फैशन, आकर्षण एवं ग्लैमर

इस अवसर पर बोलते हुए, यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा.लि. के सेल्स एण्ड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्री रॉय कुरियन ने कहा, ‘‘यामाहा फैसिनो मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2016 आधुनिक भारतीय महिलाओं को उनके जुनून और महत्वाकांक्षा को मान्यता प्रदान करने हेतु एक सही मंच है। मैं तीसरी बार इसके शीर्षक पार्टनर बनने पर गर्व का अनुभव कर रहा हूं। एक युवा ब्राण्ड के रूप में, हम भारत के युवाआें की शक्ति में विश्वास करते हैं। इन विचारों को मन में लेकर, यामाहा पर हम उनका समर्थन करते हैं और उनके खुशहाल जीवन के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।’’

Tushar kapoor

यह सौंदर्य प्रतियोगिता कलर्स इन्फिनिटी के साथ साझेदारी में है। इस रियलिटी टीवी-श्रृंखला के सात भाग कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारित किए जाएंगे-अंग्रेजी का सामान्य मनोरंजक चैनल वायाकॉम 18 कलर्स के तहत एक प्रमुख ब्राण्ड है।

Mawra

इस शो के बारे में बोलते हुए वायाकॉम 18 के वाइस प्रेसिडेंट-प्रोग्रामिंग हेड ऑफ इंग्लिष इंटरटेन्मेंट ने कहा, ‘‘मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित स्पर्धा है। कलर्स इन्फिनिटी के बैनर के तहत इसकी सामग्री अच्छी तरह से व्यवस्थित है और हम इस स्पर्धा के साथ साझेदारी पर बहुत खुश हैं।’’ लारा दत्ता, पैनल के एक विशिष्ट फैशनेबल सेट के साथ और जज के रूप में देषभर से फाइनलिस्ट की इस यात्रा को लिपिबद्ध करेंगी और उन्हें विभिन्न पढ़ावों पर परखेंगी। थीम को विभिन्न मानकों पर जैसे, रैम्प वॉक, फोटोशूट, परफेक्ट बॉडी, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि पर परखा और डिज़ाइन किया जाएगा।

आगे जानें कैसे लें प्रतियोगिता में हिस्सा

Related posts

सपना चौधरी को देख बेकाबू हुए लोग, बैरिकेड तोड़ किया ये

mohini kushwaha

ब्लाग के जरिए छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

स्क्रीन पर फिर नजर आएंगी शाहरुख और ओमप्रिया

kumari ashu