featured जम्मू - कश्मीर देश

कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर कायम है नेकांः फारूक अब्दुल्ला

article 370 news कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर कायम है नेकांः फारूक अब्दुल्ला

आरएसएस और भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर कायम है नेकांः फारूक अब्दुल्लाभारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए जम्मू कश्मीर को स्वायत्तता का राग दोबारा अलापा। धारा 370 और 35 ए को हटाए जाने के मुद्दे पर डा फारूक अब्दुल्ला आरएसएसपर बरसे और कहा जम्मू कश्मीर के आस्तित्व को समाप्त कर दिया है। गुपकार अधिकवेशन के बाद जो फैसला लिया गया था, पार्टी अब भी उस पर कायम है और जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत है।  फारूक अब्दुल्ला आरएसएस पर जमकर बरसे और कहा देश की आजादी में उनका कोई योगदान नहीं था। वह अंग्रेजों के साथ मिल गए। जम्मू कश्मीर के लोगों ने आजादी के लिए बहुत सी शहादतें दी हैं। मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद भारत में विलय हुआ और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान किया गया। अब भाजपा ने केंद्र में सरकार बनते ही आरएसएस के एजेंडे़ को आगे बढ़ाया है। राज्य से विशेष दर्जा हटा दिया गया और स्तर भी गिरा दिया। नेशनल कांफें्रस एकात्म जम्मू कश्मीर के एजेंड़े को आगे बढ़ाएगी। वर्ष 1953 से पहले की स्थिति को बहाल करने और स्वायत्तता के मुद्दे पर अब उनकी पार्टी कायम हैं।

गुपकार अधिवेशन में पारित मुद्दे पर सांझा मंच तैयार होगा
जम्मू। चार अगस्त 2019 को गुपकार अधिवेशन के मुद्दे पर चर्चा जारी रहेगी। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रिहा करने के बाद भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों से सांझा मंच तैयार होगा और जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य और विशेष अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाई जाएगी। लोकतंत्र की बहाली के लिए वह हमेशा समर्थक रहे हैं। अभी उनकी पार्टी के बीस नेता ही रिहा किएगए हैं। बाकी सभी नेताओं की कैद वन से रिहाई होगी और उसके बाद अगली रणनीति पर मंत्रणा होगी।

उमर अब्दुल्ला का चुनाव नहीं लड़ना निजी और गलत फैसला

omarabdullah 647 071117063643 कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर कायम है नेकांः फारूक अब्दुल्ला

जम्मू। उमर अब्बदुल्ला के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा उमर का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला निजी है। पार्टी का कोई फैसला नहीं है। लेकिन यह फैसला गलत है। जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर भी संघर्ष करना होगा और लोकतंत्र बहाली के लिए चुनाव भी लड़ना होगा।

Related posts

घर में हुई देखभाल से कोरोना के मरीजों को होता है ज्यादा फायदा- US STUDY

Hemant Jaiman

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखें आज क्या है गोल्ड का रेट

Kalpana Chauhan

शहर में आवारा पशुओं को जब्त करने के लिए MCD कर रहा ये तैयारी

Trinath Mishra