Breaking News

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में फारुख अब्दुल्ला ने मारी बाजी

Farooq Abdullaha श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में फारुख अब्दुल्ला ने मारी बाजी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस व नेकां के साझा उम्मीदवार फारुख अब्दुल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नजीर अहमद खान को बड़े अंतर से हराया।

Farooq Abdullaha श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में फारुख अब्दुल्ला ने मारी बाजी

श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के तहत नौ अप्रैल को मतदान हुआ था। इस दौरान हुई हिंसा के बाद 13 अप्रैल को जिला बडगाम में 38 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया गया। पूरे संसदीय क्षेत्र में लगभग 7.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। एक लाख से कम मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। इस उपचुनाव में फारुख और नजीर खान समेत 9 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा।

मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतगणना में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए संबंधित प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियों को शुक्रवार को ही अंतिम रूप दे दिया। डल झील के किनारे स्थित एसकेआइसीसी परिसर के भीतर ही नहीं बाहर भी सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया।

इस संसदीय सीट पर नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस के साझा उम्मीदवार डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी के नजीर अहमद खान, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के चेतन शर्मा, राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेक्युलर के सज्जाद रेशी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के बिक्रम सिंह के अलावा तीन निर्दलीय फारूक अहमद डार, गुलाम हसन डार अैर मेहराज रशीद मलिक अपना भाग्य आजमा रहे थे।

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों श्रीनगर, बड़गाम व गांदरबल में फैला हुआ। इस संसदीय क्षेत्र में 15 विधानसभा क्षेत्र कंगन, गांदरबल, हजरतबल, जडीबल, ईदगाह, खानयार, हब्बाकदल, आमीराकदल, सोनवार, बटमालू, चडूरा, बडगाम, खानसाहब, वीरवाह और चरारे शरीफ शामिल है।

Related posts

भारतीय गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत: पाकिस्तान सेना

bharatkhabar

शाहजहाँपुर- ट्रक-मारुती वैन की जबरदस्त भिड़ंत, वैन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल

piyush shukla

वाहन चोरी के एक घण्टे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा

Trinath Mishra