देश featured राज्य

अमरनाथ हमले को याद दिलाते हुए बीजेपी पर बरसे फारूख अबदुल्ला

farooq abdullah, jammu kashmir, art 35A, amarnath yatra, people

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्ला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर की स्वायत्ता को खत्म करना चाहते हैं। जो हम हरगिज नहीं होने देंगे। फारूख ने कहा कि संघ ने यह प्लेन बनाया हुआ है कि वो बीजेपी के साथ मिलकर कश्मीर की स्वायत्ता को खत्म करेंगे। फारूख ने आगे कहा कि महबूबा ने कहा था कि अगर अनुच्छेद 35A के साथ छेड़छाड़ की गई तो वो अपना पद छोड़ देंगी। हमें उम्मीद है कि वो इस बात पर कायम रहेंगी। वहीं फारूख ने अमरनाथ हमले को याद दिलाते हुए कहा कि याद है ना कि अमरनाथ हमले को लेकर कैसे लोग रातो-रात व्रोध के लिए तैयार हो गए थे। अगर ऐसा हुआ तो अब की बार विरोध बड़े पैमाने पर होगा।

farooq abdullah, jammu kashmir, art 35A, amarnath yatra, people
farooq abdullah

बता दें कि अनुच्छेद 35A के तहत जम्मू-कश्मीर की विधनसभा के पास अपनी एक अलग ताकत है। जिसके बल वो अपने स्थायी नागरिक की परिभाषा तय कर सकती है और उनका चुनाव अपनी मर्जी से करने के बाद उन्हें विशेषाधिकार दे सकती है। इसके सात ही धारा 370 के तहत भी जम्मू-कश्मीर को कुछ खास अधिकार दिए गए हैं। अनुच्छेद 35A को 1954 के एक आदेश पर संविधान में जोड़ा गया था। जिसको लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि मोदी सरकार इसमें कुछ बदलाव कर सकती है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में इस बात को लेकर काफी विरोध भी हुआ।

Related posts

फतेहपुर में घटने लगा यमुना नदी का जलस्‍तर, प्रशासन अब भी अलर्ट

Shailendra Singh

दक्षिण भारत में पर्यटन को बढ़ावा के लिए आज से बैंगलोर में दो दिन का सम्मेलन

Rani Naqvi

पाकिस्तान की काली करतूत आयी सामने, परमाणु बम बनाने वाले अपने ही वैज्ञानिक को दे रहा मौत से बत्तर सजा..

Mamta Gautam