featured देश

महंगाई के दौर में किसानों पर लगा पराली जलाने का जुर्माना, 117 मामले आये सामने

parali 1575370379 महंगाई के दौर में किसानों पर लगा पराली जलाने का जुर्माना, 117 मामले आये सामने

हरियाणा के सिरसा जिला में पराली जलाने के 117 मामले सामने आये है। जिसमें से 55 किसानों को पराली जलाने पर कुल 1 लाख 42 हज़ार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं अभी 4 मामलों में कार्यवाही करनी बाकी है। ये जानकारी उप कृषि निदेशक बाबू लाल ने दी है। वहीं बाबू लाल ने कहा कि किसान पराली न जलाए इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही कृषि यंत्र के जरिये भी किसान पराली को नष्ट कर रहे है।

delhi महंगाई के दौर में किसानों पर लगा पराली जलाने का जुर्माना, 117 मामले आये सामने

उप कृषि निदेशक बाबूलाल ने बताया कि हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले अब तक पराली जलाने के कम मामले सामने आए है।फिर भी अभी तक पराली जलाने के 117 मामले सामने आये है जिसमे से 55 किसानों को पराली जलाने पर कुल 1 लाख 42 हज़ार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है वही अभी 4 मामलों में कार्यवाही करनी बाकी है |बाबू लाल ने बताया 58 केस ऐसे है जो अभी चिन्हित नहीं हुए है वही उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए 4 वैन भी चलाई गई है जो गांव गांव से हर ब्लॉक तक जाएगी ताकि किसान पराली को आग न लगा।

parali puara dabhi dhundh महंगाई के दौर में किसानों पर लगा पराली जलाने का जुर्माना, 117 मामले आये सामने

वही सरकार की तरफ से पराली न जलाने वाले किसानो 1000 रुपए एकड़ सब्सिडी भी दी जा रही है साथ ही गौ शाला में पराली की गांठ भेजने पर प्रति एकड़ 500 रुपए ट्रांसपोटेशन के भी दिए जायेगे। वही बाबू लाल ने बताया कि 1500 सुपर सीडर मशीन पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा चुकी है। जिस कारन इस बार पिछले साल के मुकाबले अब तक पराली जलाने के कम मामले सामने आए है। साथ ही किसानो। को पराली की गांठ बनाने वाले कारीगरों से भी सम्पर्क करवाया गया है ताकि वो अपनी पराली की गांठ बनवा कर संगरिया ( राजस्थान ) के पावर प्लांट बम भेज सके।

Related posts

पार्टी के फैसले का स्वागत, लेकिन अपमानित करके नहीं निकालना चाहिए था: अशोक चौधरी

Rani Naqvi

भारी तबाही की ओर देश का पश्चिमी हिस्सा, बाढ़ का दौरा करने कर्नाटक जाएंगे गृहमंत्री

bharatkhabar

एमएनएस ने पाक कलाकारों को दी धमकी, 48 घंटे में छोड़ें भारत

shipra saxena