Breaking News featured देश

Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.45.37 PM Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर टैक्टर रैली की इजाजत मिलने के बाद भी किसानों ने दिल्ली बोर्डर पर बवाल काटा है। रैली के नाम पर हुड़दंग देखने को मिला। जिस समय राजपथ पर पुरी दुनिया भारत की ताकत देख रही थी इसी समय किसान पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर राजधानी में घुस गए। पुलिस ने भी हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

 

किसान नेता कक्काजी ने कहा, “पुलिस को हमें तय रास्ते पर जाने देना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने हमें रोके रखा. जब प्रशासन अपनी बात पर अडिग नहीं रही, तो किसानों को भी थोड़ा रास्ता बदलना पड़ा. प्रशासन हमें लाइनअप नहीं करने दे रहा था, तो किसानों को तय समय से पहले आगे बढ़ना पड़ा. हम स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. कोई वारदात नहीं होगी, सबकुछ काबू में है.”

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.41.46 PM Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

रिंग रोड से कनॉट प्लेस और सेंट्रल दिल्ली की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है. मिंटो ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद कर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पैदल ही जाने को कहा जा रहा है. अग्रसेन ब्रिज पर भी रास्तों में बसें खड़ी कर पुलिस ने रास्ता ब्लॉक कर दिया है. आरएएफ की कंपनी भी तैनात की गई है.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.42.22 PM 1 Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले किसान अब दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं. किसान मजदूर संघर्ष कमिटी ने तय रूट का उल्लंघन करते हुए बैरिकेड तोड़ दिए और अब आउटर रिंग रोड होते हुए लाल किला की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि बाकी संगठन निर्धारित रूट से ही जा रहे हैं. शांतिपूर्व प्रदर्शन का दावा करने वाले किसान हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने अपना प्रदर्शन भी तय वक्त से पहले शुरू कर दिया.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.41.46 PM 1 1 Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था अब अक्षरधाम को पार करके दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. आश्रम के पास दिल्ली पुलिस ने सड़क को ब्लॉक किया है, ट्रक खड़ा किया गया, JVC मशीन लगाई गई है. इस बीच गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पहले ही साफ भी कर दिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को भी एक्स्ट्रा डयूटी के लिए अलर्ट रहना है.

 

Related posts

वैलेंटाइन डे को लव जिहाद से जोड़ा, हिंदू महिलाओं से सावधानी बरतने को कहा

Vijay Shrer

मायावती के भतीजे आकाश ने इस स्टेशन का नाम वीरांगना उदा देवी करने की मांग की

Aditya Mishra

21 जून को सूर्यग्रहण के साथ ही खत्म हो जाएगी दुनिया, क्यों किया जा रहा दावा?

Mamta Gautam