Breaking News featured देश

किसान आंदोलन: अगली बैठक से पहले किसानों का ट्रेक्टर मार्च आज, ये रहेगा रूट

38e253ab 6755 4cec a82e 5bda99de9481 किसान आंदोलन: अगली बैठक से पहले किसानों का ट्रेक्टर मार्च आज, ये रहेगा रूट

नई दिल्ली। पिछले 43 दिन से चल रहा किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। 4 जनवरी को हुई आठवें दौर की बातचीत से कोई नतीजा रहीं निकला। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़ें हैं वहीं लगातार पंजाब हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बाॅर्डर पहुंच रहे हैं।

आपकों बता दें कि आठ जनवरी को होने वाली 9वें दौर की वार्ता से पहले किसानों के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। वे किसी भी तहर पीछे हटने को तैयार होते नजर नहीं आ रहे। इस कड़ाके की सर्दी और बरसात के बीच खुले आसमान के नीचे रात काट रहे हैं। अब किसान आंदोलन एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है और अब यह आंदोलन सरकार के सिर का दर्द बनता जा रहा है। वहीं दूसरी और विपक्ष किसानों के कंधे पर बन्दूक रखकर अपनी साख बचाने में जुटा है।
दरअसल किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली 9वें दौर की वार्ता से पहले गुरुवार को किसान संगठन आज टैक्टर यात्रा निकाने का फैसला किया है। किसान संगठन आज सुबह 11 बजे से गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक टैक्टर मार्च निकालेंगे। ये ट्रैक्टर मार्च  किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में निकाली जाएगी। आठ जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत तय है, लेकिन इससे पहले आज किसान बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं।

ये होगा ट्रेक्टर मार्च का रूट-

आपको बता दें सुबह 11 बजे किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे जिसका रूट किसानों ने तय कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह ट्रेक्टर मार्च सिंघु से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाज़ीपुर से पलवल और पलवल से गाज़ीपुर तक निकाला जाएगा।

कृषि कानून की कॉपी जलाने की तैयारी-

अगर 8 जनवरी की बैठक से हल नहीं निकला तो 9 जनवरी को कृषि कानून की कॉपी जलाने की तैयारी है। साथ ही 9 जनवरी से ही हरियाणा में किसान संगठन घर.घर जाकर लोगों से संपर्क शुरु करेंगे और 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की चेतावनी दी गई है।

ट्रेक्टर मार्च पर क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत-

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्रेक्टर मार्च की जानकारी देते हुए कहा कि आज हम ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। पहले हम 9 बजे डासना से अलीगढ़ वाले रुट तक जाएंगे और दूसरा जत्था नोएडा से पलवल तक जाएगा। सरकार को सांकेतिक संदेश दे रहे हैं कि हमारी बात सुनी जाए। हमने प्रशासन को अपने रुट के बारे में बता दिया है।

Related posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

Rani Naqvi

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा निर्माण इकाई में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Rahul

कुछ ही देर में होगी यूक्रेन और रूस के बीच दूसरे दौर की बैठक, बेलारूस पहुंचा यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल

Saurabh