featured देश

आंदोलन के 43वें दिन पर किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, सुरक्षा कड़ी

tractor march आंदोलन के 43वें दिन पर किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, सुरक्षा कड़ी

किसान आंदोलन का आज 43वां दिन है. दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान डटे हुए हैं. सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी बॉर्डर ये सभी बॉर्डर कई दिनों से बंद हैं. इसके अलावा दिल्ली के सबोली और मंगेश बॉर्डर भी बंद हैं. साथ ही टीकरी, धनसा बॉर्डर भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद किये गये हैं. वहीं हरियाणा के लिए दौराला, झरोडा (सिंगल रोड) खुला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8 खुला, बिजवासन, पालम विहार, डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. इसके साथ झटीकरा बॉर्डर बाइक और पैदल वालों के लिए खुला है.

किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च
दिल्ली की सभी सीमाओं पर आंदोलनकारी आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से पलवल की ओर जाने वाली ट्रैक्टर रैली को देखते हुए आम यात्रियों के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल पर रूट डायवर्ट किया गया है. रैली भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली जा रही है. ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर रैली शुरू हो चुकी है. किसानों का दावा है कि अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में किसान इस मार्च का हिस्सा बने हैं.

ट्रैक्टरों के काफिल बॉर्डर की तरफ रवाने हो रहे हैं. काफी संख्या में टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए. ट्रैक्टरों का यह काफिला सिंघु बॉर्डर से केएमपी होते हुए टिकरी बॉर्डर की तरफ आएगा. गोहाना से भी ट्रैक्टरों का विशाल काफिला केएमपी के लिए रवाना हुआ.

सिंघु बॉर्डर से किसान केएमपी पर पहुंच गए हैं. यहां से ट्रैक्टरों का काफिला टिकरी बॉर्डर जाएगा. किसानों ने कहा कि आंदोलन को ओर तेज करेंगे. ट्रैक्टर रैली को देखते हुए सीमाओं पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. केएमपी टोल पर पुलिस मुस्तैद है. यहां पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. केएमपी टोल पर किसान इकट्ठा होने लगे हैं. इस टोल से किसान सिंघु बॉर्डर की तरफ जाएंगे, जबकि सिंघु बॉर्डर से किसानों का काफिला टिकरी की तरफ आएगा.

Related posts

मवेशियों की खरीद-बिक्री पर रोक के फैसले पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Pradeep sharma

लंबे इंतजार के बाद मिली कोरोना की दवाई, मौतों पर लगा विराम..

Mamta Gautam

17 जनवरी 2022 का पंचांग: पौष पूर्णिमा व्रत, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar