Breaking News featured यूपी

छात्रों से बोले योगी- बिल का विरोध नहीं, प्रधानमंत्री का सम्मान करें किसान

सीएम योगी 1 छात्रों से बोले योगी- बिल का विरोध नहीं, प्रधानमंत्री का सम्मान करें किसान

लखनऊ। अभ्युदय योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से संवाद किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसान बिल पर आंदोलन नहीं, सरकार का अभिनंदन होना चाहिए। योगी ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रदेश के करोड़ों अभिभावकों के दर्द से उपजी है।

आन्दोलन नहीं अभिनन्दन हो

किसान सम्बन्धी नीतियों को लेकर मेरठ के हिमांशु बसंल की जिज्ञासा पर मुख्यमंत्री ने कहा को आज किसान हित केवल नारों और भाषणों भर में नहीं है। सॉयल हेल्थ कार्ड जैसी किसान की मूलभूत जरूरत से लेकर किसानी की अनिश्चितता के समाधान के लिए फसल बीमा, अच्छी उपज के लिए सिंचाई योजना, तकनीक को जोड़ते हुए ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने की दिशा में आजादी के बाद पहली बार प्रयास हुए हैं।
Abhyudaya-Yojana
यही नहीं आज वन नेशन-वन मार्केट की अवधारणा के अनुरूप कोई भी किसान कहीं भी फसल बेच सकता है। मंडी के बाहर शुल्क नहीं लगता। अब गन्ना किसान स्मार्टफोन पर पर्ची पाते हैं।  उनका भुगतान लंबित नहीं रहता। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आंदोलन नहीं, बल्कि पीएम मोदी का अभिनन्दन करना चाहिए।

वाराणसी से कपिल दुबे ने ‘अभ्युदय योजना’ के सम्बंध में  पूछा तो सीएम योगी ने कहा कि यह योजना कोविड काल में अभिभावकों की पीड़ा से उपजी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के बीच हमारे बच्चे कोटा (राजस्थान) में फंसे हुए थे। बहुत से युवा प्रयागराज में अध्ययनरत थे। इन बच्चों की वापसी के लिये अभिभावकों में एक बेबसी का माहौल था।

ऐसे में राज्य सरकार ने सभी की सकुशल वापसी सुनिश्चित की। लेकिन, एक विचार मन में आया, की क्यों नहीं यह बच्चे अपने अभिभावकों के साथ रहते हुए पढ़ाई करें। यही नहीं, इस वर्ष यूपीएससी में प्रदेश का प्रदर्शन भी बहुत संतोषप्रद नहीं था। अधिकारियों ने भी इस पर पीड़ा जाहिर की। फिर तय हुआ कि हम यहीं अपने बच्चों को हर संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

ओडीओपी की तरह अभ्युदय भी होगी सफल

गोरखपुर से साक्षी पांडेय ने ओडीओपी योजना के बारे में सवाल पूछा। इस पर सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का जो सपना देखा है, यह योजना इसका आधार बन रही है।

यह हर जनपद की विशिष्टता को पहचान, शिल्पकारों को प्रोत्साहित कर अर्थव्यवस्था को गति देने वाली इस योजना है। इस दिवाली चीन की मूर्तियों की जरूरत नहीं पड़ी, तो दीपोत्सव भी मिट्टी के दियों से ही रोशन हुआ।गोरखपुर के टेराकोटा निर्मित प्रतिमाएं और दीपक पूरे देश में मंगाई गईं। योगी ने कहा कि बहुत जल्द अन्य राज्य भी इस योजना का अनुकरण करते हुए दिखेंगे।
अभ्युदय योजना
हर जगह देंगे प्रयागराज सा माहौल

टाउनहाल में प्रयागराज की शिष्या राठौर के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने सभी को संयमित दिनचर्या का पालन करने की सीख दी। उन्होंने यह भी कहा को प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी का माहौल बहुत अच्छा है। ऐसा ही माहौल प्रदेश के हर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।

टीमवर्क ने दिलाई कोरोना से जीत

कोविड पर नियंत्रण के लिए दुनिया भर में हो रही यूपी की सराहना के सवाल लखनऊ की प्रियांशी मिश्रा को सीएम ने बताया कि यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का फोन आया था।

वह लोग कोविड संक्रमण की रफ्तार और यूपी में खस्ताहाल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंतित थे। लेकिन टीमवर्क से अंततः उत्तर प्रदेश महामारी पर विजय प्राप्त कर सका। उन्होंने बताया कि जब पहला केस आया तब टेस्ट की सुविधा नहीं थी आज दो लाख टेस्ट रोज हो रहे हैं।

लक्ष्य तय-दृष्टिकोण स्पष्ट तो सफलता सुनिश्चित

व्यस्तताओं के बीच नई-नई योजनाओं के विचार करने संबंधी लखनऊ की अनामिका सिंह के सवाल पर सीएम योगी ने बताया कि जब जीवन का लक्ष्य तय हो, दृष्टिकोण स्पष्ट हो तो सफलता है। उन्होंने बताया कि हर घटना कुछ सिखाती है। हमें अनुभवों का लाभ लेना चाहिए।

योगी हूँ, पर कर्म-पुरुषार्थ पर रखता हूं भरोसा

अभ्युदय टाउनहॉल में प्रदेश के सभी जनपदों से वर्चुअली जुड़े प्रतियोगी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी ने सफलता के मन्त्र भी दिए। उन्होंने सफलता के लिए भाग्य भरोसे न बैठने की सीख देते हुए अपना उदाहरण दिया। कहा कि वह योगी हैं, किंतु अपने कर्म और पुरुषार्थ पर  भरोसा करते हैं।

उन्होंने युवाओं को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ को मंत्र के रूप में आत्मसात करने का आह्वान किया। सीएम योगी ने वैदिक संदेश ‘आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:’ का उद्धरण भी दिया और सकारात्मक भाव के साथ सभी अच्छे कल्याणकारी विचारों को ग्राह्य करने की सीख दी।

मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना को ऊर्जावान युवाओं को समर्पित किया और वैदिक सूक्त ‘‘यतो अभ्युदय निःश्रेयस सिद्धि स धर्म:’ को संदेश दोहराते हुए कहा कि धर्म वह है, जिससे हम सांसारिक और पारलौकिक उन्नति सिद्ध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना इसी भावना से पूरित है।

यह जरूर जानिए
इस अभिनव कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही, ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। नीट, जेईई, बैंक पीओ, एसएससी और टीईटी आदि परीक्षाओं के लिए भी कक्षाएँ चलेंगी। तय व्यवस्था के अनुसार, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे।
अभ्युदय योजना1 1 छात्रों से बोले योगी- बिल का विरोध नहीं, प्रधानमंत्री का सम्मान करें किसान
यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विषय का चयन परीक्षा की तैयारी के तरीके, टिप्स, प्रश्नों के उत्तर लिखने की विधि, सामान्य अध्ययन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, विषय विशेषज्ञ की उपलब्धता के आधार पर विभिन्न विषयों की कक्षायें भी चलेंगी। अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई-लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म बनाया गया है।

इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी संबंधी अपने अनुभव साझा करते हुए वीडियो अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स सामग्री, पुस्तकों आदि से संबंधी मार्गदर्शन देते हुए वीडियो अपलोड होगा। लाइव सेशन एवं सेमिनार भी होंगे। ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासाएं एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेंगे।

यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेन्ट उपलब्ध होगा, जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा। जिसका विशेषज्ञ जवाब देंगे।

Related posts

पीएम मोदी के बाद रक्षा मंत्री भी बरसे : पाकिस्तान और नरक में जाना एक समान

bharatkhabar

WHO को सबसे ज्यादा फंडिंग करता था अमेरिका, जाने क्या होगा इसका असर

US Bureau

Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना

Srishti vishwakarma