Breaking News featured देश

किसान आंदोलन के चलते लिंक रोड को किया गया बंद, आज फिर बैठक करेंगे किसान संगठन

1d903f36 89a7 4bea 9ccc 4c994760be89 किसान आंदोलन के चलते लिंक रोड को किया गया बंद, आज फिर बैठक करेंगे किसान संगठन

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध दिल्ली में चल रहा किसानों के प्रदर्शन को आज सातवां दिन है। लेकिन सरकार की तरफ से किसानों के लिए कोई भी राहत की बात नहीं कही गई है। प्रदर्शन दिनों दिन उग्र होता है। दिल्ली में बॉर्डर के साथ-साथ छोटे रास्तों को भी बंदकर दिया गया है। इसके साथ ही कल किसानों के साथ विज्ञान भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बातचीत बेनतीजा रही। किसान केंद्र सरकार की ओर से कमेटी बनाने पर राजी नहीं है। किसानों को कमिटी पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उनका कहना है कि जबतक कमेटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

किसानों के मुद्दे को लेकर गृहमंत्री के आवास पहुंचे ये दो मंत्री-

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीय़ूष गोयल की बैठक हो रही है। दोनों मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सरकार किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर अपनी तैयारियों को लेकर ये बैठक कर रही है। कल कृषि मंत्री के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रही थी। इसी बीच दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़े। गाज़ीपुर मंडी के एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया कि किसान आंदोलन की वजह से ज़ाम लंबा लगा हुआ है जिसकी वजह से माल नहीं आ पा रहा है, इसलिए सब्जियों के दाम में भी उछाल आया है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि आज किसान संगठनों की भी बैठक है और ये बैठक सिंघु बार्डर पर होगी। सिंघु बार्डर पर डटे किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आंदोलन और बड़ा होगा।

किसान आंदोलन के कारण लिंक रोड बंद-

इसी के साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि गौतम बुद्ध द्वार के पास किसान आंदोलन के कारण नोएडा-लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी गई है। नोएडा जाने के लिए नोएडा-लिंक रोड की बजाय NH-24 या DND का उपयोग करें। चिल्ला गांव के पास वाहनों की आवाजाही को मैनेज करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। किसानों के जबरदस्त आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर बंद कर दिया है। इससे पहले दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं। बदुसराय बॉर्डर केवल दोपहिया यातायात के लिए खुला है।

 

Related posts

बारामूला आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने ली सुरक्षा हालात की जानकारी

shipra saxena

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने करेंगे नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं के साथ बातचीत

Rani Naqvi

‘अंतिम महामारी नहीं होगी कोरोना वायरल, अगली के लिये रहे तैयार’

Shagun Kochhar