featured देश

आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज किसान क्रांति यात्रा दिल्ली पहुंच रही है। किसानों की ये यात्रा उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरु हुई थी। दिल्ली के पास यूपी बार्डर पर हजारों किसान जुटे हुए हैं। किसानों ने दिल्ली कूच का एलान किया है। यूपी की सीमा से लगे पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच खबर है कि लखनऊ से यूपी के दो सीनियर आईएएस हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद भेजे गए हैं। वहीं दूसरी ओर किसान नेता नरेश टिकैत सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं, नरेश टिकैत का कहना है कि इतना पुलिस बल लगागा गया है, क्या किसान आतंकी हैं?

 

aandolan आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःराष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में जागरुकता रैली निकाली
उत्तराखंडः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 8 कैदियों को रिहा किया जाएगा

 

अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने गया है। राजनाथ सिंह से मिलकर किसान अपनी मांगे रखेंगे। इससे पहले किसीनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की थी। सरकार ने मदद का अश्वासन दिया था। लेकिन किसानों का दावा है कि बातचीत फेल रही।

 

जिन किसानों को वैशाली के पास रोक दिया गया था उनमें से बड़ी संख्या में किसान धीरे धीरे कर कर दिल्ली यूपी बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में आरएएफ, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की भी तैनाती की गई है।

 

प्रशासन की कोशिश यही है कि किसानों को किसी भी तरीके से दिल्ली के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाए। प्रशासन ने किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। संसद भवन और राजघाट के आसपास भी सुरक्षा व्यस्था बेहद चाकचौबंद कर दी गई है। दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से संभलकर यात्रा करने की अपील की है।

 

ये भी पढें:

 

आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली पहुंचेगे, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू
दिल्ली: छात्रों का आधार डाटा मांगने वाला सर्कुलर वापस लेगी केजरीवाल सरकार

 

By: Ritu Raj

Related posts

कोरस सिस्टम लागू करने वाला पहला राज्य होगा जम्मू-कश्मीर

Ravi Kumar

भारतीय कंपनियां चीन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हों : केंद्र

bharatkhabar

दहशत में ड्रैगन, चीनी प्रवक्ता बोली- हमने एक इंच कब्जा नहीं किया

Trinath Mishra