Breaking News featured राजस्थान राज्य

अतिवृष्टि से नरमे की फसल हुई खराब, गांव चंदड़ा के किसानो ने की मुआवजे की मांग

नरमे की फसल

हनुमानगढ़ ग्राम पंचायत नवां के गांव चंदड़ा में अतिवृष्टि से नरमे की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कुछ काश्तकारों की तो नरमे की लगभग सारी फसल खराब हो चुकी है। अतिवृष्टि से प्रभावित किसान आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहे है, जिससे की हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

गावं चंदड़ा के किसान हरकरन सिंह ने बताया कि इस बार हमने 70 बीघे में नरमे की फसल बीजी थी जो 15 अगस्त तक बिलकुल सही थी परन्तु पिछले महीने आई बारिश के चलते धीरे-धीरे नरमे की फसल खराब होने लगी, नरमे के टिंडे सुखकर गिरने लगे और पत्ते साफ हो गए। हरकरन सिंह ने बताया कि इस बार फसल बहुत अच्छी थी, फूलो को देखकर लगता था कि प्रति बीघा 8 से 9 किवंटल नरमे की पैदावार होगी परन्तु पिछले महीने आई बारिश की वजह से वर्तमान में हालात यह है कि प्रति बीघा 50 किलो नरमे ही बच पायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियो को अवगत करवाने के पश्चात लगभग 10 दिन पहले कृषि पर्यवेक्षक रिपोर्ट मौका मुआयना कर गए। किसान हरचरण सिंह ने बताया कि फसल का झाड़  देखकर सोचा था कि इसे बेचकर आढ़तिये का पिछला कर्जा चूका देंगे परन्तु अतिवृष्टि के चलते सारे अरमान धरे के धरे रह गए, हालत यह है कि आढ़तिये का कर्जा तो दूर की बात है लागत ही नहीं वसूल हो पायेगी।

किसान सुखपाल सिंह ने बताया कि मेरे पास खुद की 22 बीघा कृषि भूमि है और कुछ भूमि ठेके व हिस्से पर लेते हुए कुल 65 बीघा भूमि पर नरमे की फसल बोई थी जो आज बारिश की वजह से खराब हो गयी है। उन्होंने बताया कि नरमे की बिजाई से लेकर अब तक लघभग 15 हजार रुपया प्रति बीघा खर्च कर चुके है और अब फसल को देखते हुए लागत भी वसूल होती नहीं दिख रही। इसी तरह की स्थिति 3 एसटीडी, 5 एलएल डब्ल्यू,1 आरआर डब्ल्यू के क्षेत्रों के कई किसानो की है।

किसानों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से सोसायटी या बैंक से लोन लेते समय बीमा राशि अपने आप कट जाती थी, परन्तु कभी भी क्लेम नहीं मिल पाया और इस बार जब हमने बीमा राशि नहीं कटवाई तो फसल खराब हो गई। किसानो ने बताया कि देश में हर दिन न जाने कितने ही किसान इस बोझ तल दबे होने के कारण आत्महत्या कर रहे है। अगर प्रशासन व सरकार द्वारा हमारी की सहायता नहीं की तो हमारे पास भी आत्महत्या के आलावा दूसरा की रास्ता नहीं बचेगा।

रिपोर्टर- जसविंदर सिंह

Related posts

पेट्रोल 1.46 और डीजल 1.53 रुपये लीटर सस्ता

Rahul srivastava

कुछ देर में रामपुर पहुँचेगी प्रियंका गांधी,मृतक युवा किसान नवरीत सिंह के परिवार से करेंगी मुलाक़ात

sushil kumar

मोदी विरोधी संजय जोशी अब मुसलमानों को रिझाएंगे

bharatkhabar