Breaking News featured यूपी राज्य

जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने पुलिस और एमडीए की टीम पर किया पथराव

MEERAT जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने पुलिस और एमडीए की टीम पर किया पथराव

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले डेढ़ दशक से जमीन विवाद को लेकर जारी किसानों के धरने को खत्म करने और अपनी जमीन को वापस लेने के लिए जब एमडीए की टीम पहुंची तो किसानों ने टीम पर पथराव कर दिया। उग्र होते किसानों को देखते हुए पुलिस पीएसी बल भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन किसानों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया। किसानों द्वारा किए गए पथराव के चलते पुलिस के कई जवान घायल हो गए हैं। उग्र होती किसानों की भीड़ पर जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तब कहीं जाकर किसान शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने दों किसानों को अपनी हिरासत में ले लिया।

MEERAT जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने पुलिस और एमडीए की टीम पर किया पथराव

क्या है मामला 

दरअसल मेरठ के गंगानगर के किसानों की 204 एकड़ भूमि को लेकर विवाद हैं। आपको बता दें कि इस जमीन को लेकर किसानों द्वारा दो बार मुआवजा लेने के बावजूद भी किसान नई अधिग्रहण नीति से मुआवजा लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके लिए पिछले डेढ़ दशक से धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी चल रहा है। लेकिन अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है और किसानों की कब्जा की हुई जमीन से उन्हें हटाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि मुआवजा मिलने के बाद भी किसान नई अधिग्रहण नीति से मुआवजे की मांग को लेकर अभी भी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पीएसी और एमडीए की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर खेत में बुलडोजर चला दिया, जिस पर दोबारा से कब्जा लेने की तैयारी की जा रही थी। वही कानून व्यवस्था को देखते हुए गांव में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। अब्दुल्लापुर और आस-पास के गांव में पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। वहीं किसानों में सरकार के इस रवैया को लेकर भारी आक्रोश  दिखाई दे रहा है।

Related posts

फतेहपुरः चोरों ने बैंक से लूटे व्यापारी के डेढ़ लाख रुपए, वारदात CCTV कैमरे में कैद

mahesh yadav

संजय झील के बाद गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट बंद, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Aman Sharma

Aaj Ka Panchang: जानें 22 जून 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Rahul