featured राज्य

महाराष्ट्र में जारी किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी शिवसेना में ठनी

hjhgjjh महाराष्ट्र में जारी किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी शिवसेना में ठनी

मुंबई। महाराष्ट्र में भी किसानों का आंदोलन जारी है। जिसमें आंदोलन के बीच करीब चार किसानों की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि आंदोलन के चलते रमेश रामदास दलवी नाम के किसान ने जलना जिले के भोकादार तहसील में अपने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली इससे पहले भी दलवी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। लेकिन उस वक्त पड़ोसियों ने उसे रोक लिया था।

hjhgjjh महाराष्ट्र में जारी किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी शिवसेना में ठनी

इससे पहले भी नांदेड़ में एक 40 साल के किसान ने आत्महत्या कर ली थी। बुलढाला के तहसील में संजय घनवाट नाम के किसान ने मौत को गले लगा लिया था। संजय का खेती में भारी नुकसान हो गया था। येवला जिले में नवनाथ ने आत्महत्या कर ली थी। केंद्र सरकार को आंदोलन का जिम्मेदार ठहराते हुए शिवसेना का कहना है कि कर्ज में डूबे किसानों की निराशा का कारण केंद्र सरकार है। साथ उधव ठाकरे ने असली किसानों के नेताओं से बात करने कि केंद्र सरकार की पेशकश का भी मजाक उड़ाया।

महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन जारी है। जिसकों देकते हुए शिवसेना के मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में भाग लिया। जिसमें किसानों के भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी। ये सम्मेलन 150 किमी दूर नासिक में आयोजित किया गया है। आज किसानों के आंदोलन का सातवां दिन है। इस बैठक को प्रदर्शनकारियों के बीच बुलाया गया।

बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 में 4.004 किसानों ने आत्महत्या की वहीं वर्ष 2015 में 4.291 किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। इनमें से 1293 मामले तो ऐसे हैं जो ऋणग्रस्तता हैं। किसी भी राज्य की तुलना में महाराष्ट्र में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की है। महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना (1,358) दूसरे, कर्नाटक (1,197) तीसरे और छत्तीसगढ़ 854 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है। महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 94.1 फीसदी आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए।

Related posts

दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल

Breaking News

राहुल गांधी के ट्वीट पर बवाल, बीजेपी ने पूछा इनकी परेशानी क्या है ?

pratiyush chaubey

दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा 2019 की परीक्षा की नई तिथि जारी, जानें कहा से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Trinath Mishra