मनोरंजन

‘डॉन 3’ के लिए फरहान के पास नहीं स्टोरी : शाहरुख

Untitled 4 'डॉन 3' के लिए फरहान के पास नहीं स्टोरी : शाहरुख

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन’ के नए सीक्वल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि फिल्मकार फरहान अख्तर के पास फिलहाल इसके लिए कोई कहानी नहीं है। ऐसे समय में जबकि फिल्मों के सीक्वल का दौर है और फिल्म रिलीज होने से पहले सीक्वल की घोषणा कर दी जाती है, शाहरुख का मानना है कि उनकी फिल्मों ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ का सीक्वल बनाया जा सकता है। बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान शाहरुख ने कहा, “‘डॉन’ का सीक्वल बनने की संभावना है, लेकिन फरहान के पास ‘डॉन 3’ के लिए फिलहाल कोई कहानी नहीं है।”

Untitled 4 'डॉन 3' के लिए फरहान के पास नहीं स्टोरी : शाहरुख

‘डॉन : द चेस बिगिंस’ वर्ष 2006 में रिलीज हुई। यह 1978 की अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘डॉन’ की रीमेक है। 2006 में आई फिल्म का सीक्वल वर्ष 2011 में ‘डॉन 2’ के नाम से आया। शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में हैं। रोहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।

Related posts

RAJ KUNDRA CASE: पुलिस पूछताछ में राज कुंद्रा से लड़ने लगी शिल्पा, पुलिस ने शांत कराया…

Shailendra Singh

सुशांत ने लांच किया टिसॉ घड़ी का नया संग्रह

bharatkhabar

नरगिस को अपनी पसंद पर पछतावा !

bharatkhabar