उत्तराखंड featured

सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति, पूछताछ कर छोड़ा गया

Untitled 13 सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति, पूछताछ कर छोड़ा गया

नई दिल्ली। फर्जी नौकरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं ऐसा कि एक मामला सर्वोच्चय संस्था सचिवालय का है जहां एक शख्स द्रारा चार लोगों की फ़र्ज़ी नियुक्ति की गई थी। बता दे कि इस शख्स द्रारा चार लड़कों की नियुक्ति की गई थी जिसके लिए इस शख्स ने चारों लड़को से 60 हजार रुपयें लिए थे और उन चारों लड़को की नियुक्ति सचिवालय में की थी।

 

Untitled 13 सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति, पूछताछ कर छोड़ा गया

 

 

सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति

आपको बता दे कि इस सख्स ने नियुक्ति मामले में फ़र्ज़ी हस्ताक्षर भी किए थे। जब वो चारों लड़के सचिवालय में नियुक्ति के लिए गए और उन्होंने अपना नियुक्ति पत्र दिखाया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल सचिवालय में 60 हज़ार में नियुक्ति करने वाले सख्स को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है इस मामले में अधिकारी का कहना है कि वो सख्स उन लोगों के रुपयें लोटाने को तैयार है।

 

Related posts

नेपाल: भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर धमाका,दीवार हुई क्षतिग्रस्त

lucknow bureua

सीएम रावत ने यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधि से मुलाकात की

Rani Naqvi

जन्मदिन स्पेशल: कुछ इस तरह फिल्मी है अनिल कपूर की लव स्टोरी

Rani Naqvi