Breaking News यूपी

जब जिलाधिकारी के नाम से बन गया फर्जी अकाउंट, पैसे वसूलने की थी तैयारी

जब जिलाधिकारी के नाम से बन गया फर्जी अकाउंट पैसे वसूलने की थी तैयारी

अमेठी: सोशल मीडिया पर होने वाला फर्जीवाड़ा अबे काला का स्तर पर बढ़ गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं और लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की जा रही है। ऐसा ही मामला अमेठी जिले से देखने को मिला।

जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया। इसके बाद इस फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे वसूलने की रणनीति बनाई गई। हालांकि कोई भी ऐसी हरकत होती इससे पहले ही प्रशासन एक्टिव हो गया और इस मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है। यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना देखी जा रही है। इसके पहले भी 2020 में दोबारा ऐसा देखने को मिला था।

जैसे ही अमेठी जिला अधिकारी के फर्जी अकाउंट की खबर लगी, तुरंत साइबर पुलिस एक्टिव हो गई। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के नाम से यह अकाउंट बनाया गया था। घटना की सूचना पाकर तुरंत जिला सूचना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक एक्टिव हो गए। संबंधित अधिकारियों से जांच पड़ताल करने की बात कही गई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है, इसके साथ ही फर्जी अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया।

Related posts

इंग्लैण्ड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान, ईशांत की हुई वापसी

shipra saxena

Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां पूरी, जानें कब है शाही स्नान

Aman Sharma

भारत ने किया आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, सतह से हवा में मार करने में सक्षम

Breaking News