featured देश राज्य

किसानों को रोकना गलत, हम किसानों के साथ है : अरविंद केजरीवाल

kejriwal 3 किसानों को रोकना गलत, हम किसानों के साथ है : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: किसान क्रांति पदयात्रा के तहत हो रहा किसान आंदोलन अब उग्र रुप लेता दिखाई दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हरिद्वार से राष्ट्रीय राजधानी के लिए मार्च कर लाखों किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गाजियाबाद में डेरा डाल दिया।

kejriwal 3 किसानों को रोकना गलत, हम किसानों के साथ है : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान

इस आंदोलन को लेकर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि  किसान रैली को दिल्ली आने से रोकना गलत है। केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों के साथ है।

यूपी-दिल्‍ली सीमा पर ही रोक दिया

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए किसानों का आंदोलन मंगलवार को राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर राष्‍ट्रीय राजधानी की सीमा में दाखिल होने वाला था, लेकिन इसे यूपी-दिल्‍ली सीमा पर ही रोक दिया। इससे किसानों में भारी रोष पनप गया। पुलिस ने सबसे पहले पानी की बौछारें की, उसके बाद किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. फिर ये नजारा जल्द ही घमासान में बदल गया,

धारा 144 लागू

किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टरों के टायरों की हवा निकाल दी और उन्हें पंचर कर दिया. पुलिसवाले लगातार किसानों को रोकने के लिए उनपर पानी की बौछारें मार रहे थे. आपको बता दें कि किसानों के मार्च को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई है.

हिंसक हुआ किसान आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

एक तरफ जहां पर गाजीपुर बॉर्डर जहां पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष चल रहा है. दूसरी तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत किसानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं. आक्रोशित किसान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रि‍त व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की।

आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

Related posts

मंगलसूत्र की एड से ट्रॉलिंग का शिकार Sabyasachi, अंडरगारमेंट्स में मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉडल्स, यूजर्स बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी

Saurabh

UP: संपत्ति का ब्योरा न देने पर IASअफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, नहीं होगा प्रमोशन

Aman Sharma

नीतीश कुमार को अपने पक्ष में लाने के लिए राहुल गांधी कर रहे हैं प्रयास

Pradeep sharma