Breaking News यूपी

आगरा में विश्वविद्यालय के फेल छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

आगरा में विश्वविद्यालय के फेल छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

आगरा: एग्जाम में फेल होने के बाद छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। मामला आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का है, जहां फाइनल ईयर में फेल हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया।

एलएलबी और बीएएलएलबी छात्रों का प्रदर्शन

दरअसल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर के कुछ छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। यह लोग एग्जाम में फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने दोबारा परीक्षा करवाने की अपील की। इनकी मांग है कि ग्रेस दिया जाए या स्पेशल रि एग्जाम कराया जाए। इस प्रदर्शन में एलएलबी के थर्ड ईयर के छात्र और BA.LLB फोर्थ ईयर के छात्र शामिल हुए।

आंदोलन करने की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो सभी बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की। मांग से जुड़ा पत्र लेकर सभी प्रदर्शन में उपस्थित रहे। छात्रों का कहना है कि परीक्षा सही तरीके से नहीं करवाई गई, इसीलिए सभी दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

सीएम के निजी सचिव के घर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हमला, गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

Vijay Shrer

मदरसों के छात्रों का ड्रेस बदलेगी योगी सरकार! राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने दी जानकारी

Ankit Tripathi

शिवराज की मानवाधिकार को फटकार, गुंडे नहीं आते इस दायरे में

lucknow bureua