Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

केंद्र की बड़ी रकम वापस करने के लिये फडनवीस बने थे सीएम: भाजपा सांसद

anant kumar hegare bjp केंद्र की बड़ी रकम वापस करने के लिये फडनवीस बने थे सीएम: भाजपा सांसद

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनने के बाद से लगातार हो रहे ड्रामें के बीच एक नया मोड़ आया है। भाजपा के ही एक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया।

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए। यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है।

हेगड़े के अनुसार, ‘सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी. अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते. यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी. इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे। इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया।’

Related posts

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में वृद्धि, डीजल के दाम स्थिर

Trinath Mishra

चीन के चक्कर में पड़ना नेपाल को पड़ा भारी, भारत के आगे मांग रहा सुलह की भीख..

Mamta Gautam

जम्मू-कश्मीर- शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

Pradeep sharma