राजस्थान

अजमेर में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनेगा मोबाइल एप

Mobile अजमेर में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनेगा मोबाइल एप

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने पर्यटन विकास के लिए अजमेर जिले में आने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधाए प्रदान करने के लिए मोबाइल एप विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यहां अधिकारियों की एक बैठक में कहा है कि अजमेर जिला पर्यटन स्थलों की दृष्टि से बहुत समृद्ध है।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Ministers, who have been newly inducted into Union Council of Ministers, in New Delhi on July 05, 2016.
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Ministers, who have been newly inducted into Union Council of Ministers, in New Delhi on July 05, 2016.

यहां आने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने से पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। अजमेर जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पर्यटकों के मोबाइल पर एक स्वागत संदेश जाएगा। इसमें पर्यटकों का स्वागत करने के साथ ही अजमेर जिले के दर्शनीय स्थलों की जानकारी के लिए मोबाइल एप तथा वैबसाइट के बारे में बताया जाएगा। बैठक में जिले के 51 पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया गया जिन्हें मोबाइल एप तथा वैबसाइट में स्थान दिया जाएगा।

इन स्थलों के फोटोग्राफ, विवरण तथा पहुंचने के माध्यमों की विस्तृत जानकारी पर्यटकों को आसानी से मिल सकेगी। इस कार्य की नोडल एजेंसी पर्यटन विभाग को बनाया गया है। विभाग द्वारा पर्यटन में वृद्धि के लिए कॉफी टेबल बुक भी बनवाई जाएगी।

Related posts

दिल्ली एनसीआर में भी हफ्ते की देरी से आएगा मानसून, राजस्थान में बढ़ा पारा

bharatkhabar

किसानों का चक्कजाम खत्म, किसान नेताओं की रिहाई की कर रहे थे मांग

Vijay Shrer

गौरक्षा के नाम पर दिखी गुंडागर्दी, गौरक्षकों ने सरकारी अधिकारियों से की मारपीट

Pradeep sharma