देश

फेसबुक भी होगा अब आधार से लिंक, पढ़ लें खबर

fb फेसबुक भी होगा अब आधार से लिंक, पढ़ लें खबर

नई दिल्ली। मोदी सरकार की हर चीज को आधार से लिंक कराने की कवायद और आगे बढ़ चुकी है। अब तक जो फेसबुक पर आराम से आईडी बन जाया करती थी उस पर भी अब सरकार की नजर है। ये खबर खासकर के नए यूजर्स के लिए है। फेसबुक ने एक फीचर का परीक्षण किया है, जिसके तहत भारत में कुछेक नए यूजर्स से उनके आधार में दर्ज नाम के मुताबिक अपना नाम डालने को कहा जा रहा है।

 

fb फेसबुक भी होगा अब आधार से लिंक, पढ़ लें खबर

नए यूजर्स से उनका आधार नंबर नहीं मांगा जा रहा बल्कि वह आधार कार्ड पर लिखे गए नाम को डालने को कहा जा रहा है। फेसबुक की तरफ से ये बयान आया कि एक छोटा सा परीक्षण है, जहां हम लोगों को नए खाते खोलने के लिए अतिरिक्त भाषा मुहैया कराते हैं और उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जाता है, ताकि उनके दोस्त उनके आसानी से पहचान सकें।

बता दें कि ये कदम फेसबुक पर बढ़ रहे फेक यानी झूठी प्रोफाइल को रोकने को लिए हो रही है।भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, जिसमें से 21.2 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन पर सक्रिय होते हैं। फेसबुक के दुनिया भर में कुल 2.1 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं।

Related posts

Delhi Traffic Advisory: आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

Rahul

कपिल ने महबूबा से पूछा, क्या आप बुरहान बानी को आतंकी मानती हैं?

Rahul srivastava

चीन की सीमा चार साल बाद भी मिसाइलों से खाली: कैग

Rani Naqvi