भारत खबर विशेष

भारत में हर 4 में से 1 फेसबुक उपयोगकर्ता महिला

womens भारत में हर 4 में से 1 फेसबुक उपयोगकर्ता महिला

लंदन। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां महिलाओं की संख्या पुरुष उपयोगकर्ताओं को पछाड़ने में लगी है, वहीं भारत में फेसबुक के कुल उपयोगकर्ताओं में मात्र 24 फीसदी महिलाएं हैं। एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। ब्रिटेन की कंसल्टेंसी वी आर सोशल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “औसतन, एशिया प्रशांत में 38 फीसदी फेसबुक उपयोगकर्ता महिलाएं हैं। वहीं भारत में देश के कुल उपयोकर्ताओं में महिलाओं का हिस्सा मात्र 24 फीसदी है।”

womens

रिपोर्ट के मुताबिक, “बांग्लादेश में यह आंकड़ा 23 फीसदी है और पाकिस्तान में यह और कम मात्र 22 फीसदी है।” न्यूजीलैंड में 59 फीसदी फेसबुक उपयोगकर्ता महिलाएं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, “दक्षिण एशिया में उपयोगकर्ताओं में इस अंतर का कारण महिलाओं व पुरुषों के बीच इंटरनेट की पहुंच है।”

 

Related posts

दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

bharatkhabar

ब्रिटेन की चेतावनी : सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी होगी तबाही, तहस-नहस हो जाएगा यूक्रेन

Rahul

बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

bharatkhabar