नई दिल्ली: म्यांमार में सियासी तख्तापलट की वजह से हो रहे हंगामें व विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने म्यांमार के सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज को सोमवार को बंद कर दिया है। सुले पगोडा समेत शहर के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन जारी है।
सिविल डिसोबीडिअन्स मूवमेंट ने हड़ताल करने का किया था आह्वान
संम्पूर्ण म्यांमार में प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले ‘सिविल डिसोबीडिअन्स मूवमेंट’ ने लोगों से सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया था, जिसके बाद पूरे देश में कारखानें, कार्यालय और दुकानें बंद रही। नेपीता में भी बंद का असर दिखा। बता दें कि देश में अभी तक हुए प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हुई है।
एमआरटीवी और एमआरटीवी लाइव पेज को फेसबुक से हटाया गया
मामले में इमर्जिंग मार्केट्स में जननीतियों के निदेशक राफेल फ्रैंकेल ने कहा वैश्विक नीतियों के अनुसार हमने एमआरटीवी और एमआरटीवी लाइव पेज को फेसबुक से हटाया दिया है। यह कदम जरूरी मापदंडों के उल्लंघन करने की वजह से उठाया गया है। बता दें कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन करने व लोगों को उकसाने के एवज में हिरासत में लिया था।