featured यूपी

Up Breaking: एंबुलेंस के इंतजार में पूर्व जज की पत्नी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ में चरमराई मेडिकल व्यवस्था, पूर्व जज की पत्नी की घर में ही हो गई मौत, जानें पूरा मामला

लखनऊ: लखनऊ में मेडिकल बदइंतजामी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर कोरोना को लेकर प्रशासन के उजले दावों की पोल देगी। दरअसल राजधानी लखनऊ में पूर्व जज की पत्नी की एंबुलेंस के इंतजार में मौत हो गई है।

डीएम, सीएमओ सबको मिलाया फोन!

बता दें कि जिला जज रमेश चंद्र की पत्नी को कोरोना हो गया था और वो पत्नी को भर्ती करवाना चाहते थे। उनकी पत्नी की हालत बहुत खराब थी। इसको देखते हुए जिला जज ने गुरुवार को एंबुलेंस मंगाने के लिए हर तरफ फोन मिलाया लेकिन उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली और न ही एंबुलेंस आई।

पूर्व जज ने सबको फोन किया यहां तक कि उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर सीएमओ तक को फोन किया लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया।

यहां सबसे दुखद बात ये रही कि पूर्व जिला जज रमेश चंद्र की पत्नी की मौत उनकी आंखों के सामने ही हो गई, वहीं कोरोना के डर के मारे उनकी पत्नी की डेड बॉडी को भी कोई उठाने नहीं आया।

दिल दहला देने वाली है खबर!

ये खबर राजधानी लखनऊ में बद्तर हो चुकी मेडिकल व्यवस्था की बानगी मात्र है। इससे ये पता चलता है कि जब पूर्व जिला जज की पत्नी को मेडिकल सुविधा नहीं मिली और उन्होंने घर में ही दम तोड़ दिया तो आम आदमी की क्या हालत होगी।

आम आदमी से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के मरीज क्या व्यवहार करते होंगे। इससे ये भी साबित होता है कि जब पूर्व जज को मात्र एक एंबुलेंस नहीं मिली तो बाकी जनता को क्या सुविधा मिल रही होगी। प्रशासन के बड़े बड़े दावों के बीच ये खबर लखनऊ की खराब हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है।

यूपी में कोरोना का कहर जारी

बता दें कि यूपी में एक बार फिर से कोरोना ने अपना डंक बढ़ाया है और एक बार फिर प्रदेश में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया है।

मंगलवार को पिछले 24 घंटे में जहां 18,000 मरीज सामने आए थे वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा बढ़कर 22,439 हो गया है। वहीं राजधानी लखनऊ का हाल तो और भी बुरा है।

राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्डतोड़ 5183 मरीज सामने आए हैं। जो पिछली संख्या से ज्यादा है। गौरतलब है कि यूपी में कुल 75 जिले हैं। इनमें कोरोना के चौथाई मामले अकेले लखनऊ में सामने आए हैं।

Related posts

VIDEO: जब चिड़ियाघर में गोरिल्ला के झुंड में जा गिरा यह बच्चा, उसके बाद जो हुआ वो देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

rituraj

खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आए पसंद, कहा काफी मजेदार हैं

mohini kushwaha

हार्ट अटैक पड़ने के बाद सीएम जयललिता की हालत नाजुक, सीसीयू में भर्ती

shipra saxena