देश featured दुनिया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की एक और पाकिस्तानी युवक की मदद

sushma swaraj

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर दरियादिली दिखाई है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी युवक को मेडिकल वीजा देने की घोषणा की है। युवक ने कुछ दिन पहले सुषमा को ट्विट कर लिखा था कि अल्लहा के बाद आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हैं। दरअसल पाकिस्तान के रहने वाले शाहजैद इकबाल नाम के एक युवक ने अपने भाी के लीवर के इलाज के लिए भारत की मेडिकल वीजा मांगा था।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि इस ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत आपकी उम्मीद को पूरी करेगा हम आपको तुरंत वीजा जारी करेंगे। विदेश मंत्री ने 4 पाकि स्तानी नागरिकों को वीजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि तीन दिन पहले ही इस्लामाबाद ने भारत पर मानवीय मुद्दों पर ‘राजनीतिकरण’ का आरोप लगाया था लेकिन इसे दरकिनार करते हुए विदेश मंत्री ने एक और पाकिस्तानी नागरिक साजिदा बख्श को भी मेडिकल वीजा देने की बात कही। साजिदा को भी भारत में अपना लीवर ट्रांसप्लांट कराना है। इनके अलावा किश्वर सुल्ताना को भी नोएडा के एक अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट कराना है।

वहीं सुल्ताना को भी वीजा देने का आश्वासन दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत सभी पाकिस्तानी रोगियों को मेडिकल वीजा प्रदान करेगा। 18 जुलाई 2017 को भी पीओके के एक नागरिक को लीवर ट्यूमर के इलाज के लिए वीजा दिया गया था। उस समय सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्हें वीजा देने के लिए पाकिस्तान सरकार से सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है। हालांकि 15 अगस्त 2017 के बाद से किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत ने मेडिकल वीजा के लिए मना किया है।

Related posts

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, 1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट

Rahul

अवैध संबंधों के चलते नाबालिग की चाकू घोंपकर की निर्मम हत्या

Srishti vishwakarma

Aaj Ka Rashifal: 5 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul