featured Breaking News दुनिया

बांग्लादेश हमले में हमलावर समेत 4 की मौत, 13 घायल

Blast बांग्लादेश हमले में हमलावर समेत 4 की मौत, 13 घायल

ढाका। बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में शोलाकिया मैदान में ईद की नमाज शुरू होने से पहले हुए बम विस्फोट में हमलावर सहित चार लोगों की जान चली गई। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया। हमला मैदान में ईद की नमाज के लिए जुटी भीड़ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था।

Blast
पुलिस का कहना है कि मैदान से करीब एक किलोमीटर दूर अजिमुद्दीन हाई स्कूल गेट पर सुबह लगभग नौ बजे बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार की मौत हो गई, 13 अन्य घायल हो गए।

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अबू सैयम ने बताया कि मृतकों में दो पुलिकर्मी, एक महिला और एक हमलावर हैं। बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में घायल हवलदार जहुरूल हक (30) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शोलाकिया में ईद की नमाज के लिए 3,00,000 से अधिक मुसलमान एकत्र हुए थे। इसी बीच, पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बांग्लादेश में ईद पर हुआ यह पहला हमला है। यह हमला किसने किया, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस हमले से नमाज प्रभावित नहीं हुई।

ढाका के रेस्तरां में आतंकवादी हमले के सप्ताहभर के भीतर यह विस्फोट हुआ है। ढाका के राजनयिक इलाके गुलशन एन्क्लेव में पहली जुलाई को हुए हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 18 विदेशी थे।

Related posts

राष्ट्रमंडल देशों का दौरा कर सात साल बाद उत्तराखंड पहुंची क्वींस बैटन

Breaking News

महाजाम की गाज: कमिश्नर नवदीप विर्क का रोहतक हुआ ट्रांसफर

bharatkhabar

पाकिस्तान चीन की मदद से बना रहा परमाणु ऊर्जा संयंत्र

Breaking News