Breaking News featured देश राज्य

एग्जिट पोल: गुजरात में एक बार फिर राज करेगी बीजेपी, 117 सीटों पर लहरा सकता है परचम

gujarat 2 एग्जिट पोल: गुजरात में एक बार फिर राज करेगी बीजेपी, 117 सीटों पर लहरा सकता है परचम

अहमदाबाद।  गुजरात चुनावों को लेकर आ रहे एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सारी कोशिशे बेकार होती हुई नजर आ रही है। गुजरात में पटेल फैक्टर के सहारे सत्ता का स्वाद चखने की सोच रही कांग्रेस को उसी पटेल फैक्टर से तगड़ा झटका लगा है। एग्जिट पोल के तहत पटेलों के गढ़ सौराष्ट और कच्छ में बीजेपी सीटों के मामले में कांग्रेस से काफी आगे निकल गई है। बीते 22 सालों से सत्ता में बीजेपी के लिए ये एग्जिट पोल किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं क्योंकि बीजेपी को एक बार फिरअगले पांच साल तक गुजरात में राज करने का मौका मिल सकता है। पोल के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में 117 सीटें जीत सकती है,जिसमें साल 2012 के मुकाबले 2 सीटे ज्यादा है। वहीं कांग्रेस को तगड़ा झटका लगते हुए सिर्फ 64 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है। वहीं एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है।

gujarat 2 एग्जिट पोल: गुजरात में एक बार फिर राज करेगी बीजेपी, 117 सीटों पर लहरा सकता है परचम

नोटबंदी, जीएसटी और 22 साल के विकास पर कांग्रेस का सवाल उठाना लोगों को पसंद नहीं आया। नोटंबदी और जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को भरपूर घेरने की कोशिश की थी, लेकिन गुजरात की जनता के दिलों में कांग्रेस जगह नहीं बना पाई। राहुल गांधी का धुआंधार प्रचार भी कांग्रेस की नैया गुजरात में पार नहीं लगा पाया। आपको बता दें कि साल 2012 में बीजेपी ने 115 सीटों पर परचम लहराया था और कांग्रेस को महज 61 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।  अलग-अलग सर्वों पर नजर डाले तो इंडिया टुडे-एक्सिस माई के पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 99-113 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस गठबंधन को 68-82 सीटों का अनुमान लगाया गया है। अन्य को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ताधारी दल बीजेपी 47.4 फीसदी वोटों के साथ एक बार फिर वापसी करने की ओर है। कांग्रेस को 43.3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। 2012 के चुनावों से तुलना करें तो बीजेपी के वोट शेयर में कड़े संघर्ष के बावजूद सिर्फ .4 फीसदी की कमी आ सकती है, पिछली बार बीजेपी को 47.8 फीसदी वोट मिले थे। हालांकि कांग्रेस के वोट शेयर में 4.7 फीसदी का इजाफा हो रहा है। पिछली बार कांग्रेस को 38.8 पर्सेंट वोट मिले थे।

 

Related posts

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जाने क्या है खास बात

Rani Naqvi

योग गुरू बाबा रामदेव ने बताये राम मंदिर निर्माण के दो रास्ते

mahesh yadav

मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों की मतगणना जारी, किसका बनेगा अध्यक्ष, आज होगा फैसला

Rahul