Breaking News featured देश

एग्जिट पोल: त्रिपुरा में बीजेपी बना सकती है सरकार, मेघालय-नगालैंड में भी मजूबत दावेदार

BJP1 एग्जिट पोल: त्रिपुरा में बीजेपी बना सकती है सरकार, मेघालय-नगालैंड में भी मजूबत दावेदार

नई दिल्ली। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में मतदान संपन्न हो चुका है और अब सब की नजर नतीजों पर लगी हुई है। वहीं नतीजों से पहले किए गए एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में बीजपी मजबूत नजर आ रही है। एग्जिट पोल की माने तो इस बार त्रिपुरा में भगवा ध्वज लहरा सकता है। वहीं मेघालय और नगालैंड में भी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 35-45 सीटें मिलने का  अनुमान है, वहीं एक्स इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को राज्य में 44 से 50 सीटे मिल सकती हैं। दूसरी तरफ दोनों के पोल में सत्तधारी वाममोर्चा को क्रमश: 14-23 और 9-15 सीटें मिलने का अनुमान है। BJP1 एग्जिट पोल: त्रिपुरा में बीजेपी बना सकती है सरकार, मेघालय-नगालैंड में भी मजूबत दावेदार

सीवोटर के एक्जिट पोल में त्रिपुरा में कांटे की टक्कर बताई गई है और माकपा को 26 से 34 सीटें मिलने की संभावना जताई गयी है. वहीं, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। मेघालय की बात करे तो कांग्रेस की सरकार का सत्ता से बेदखल होना साफतौर पर दिखाई दे रहा है। यहां एनपीपी को 23-27, बीजेपी को 8-12 और कांग्रेस को 13-17 सीटे मिलने का अनुमान है। नगालैंड की बात करें तो यहां पर बीजेपी-एनडीपीपी के गठबंधन को 27-32 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके साथ बीजेपी गठबंधन के लिए एनपीएफ को बड़ी चुनौती बताया गया है क्योंकि एग्जिट पोल में उसे 20 से 25 सीटे मिलने का अनुमान है। दूसरी तरफ कांग्रेस का राज्य से सुपड़ा साफ होता दिख रहा है पार्टी को यहां 0-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

Related posts

उत्तराखंड: 22 अप्रैल से 31 मई तक अब इस माध्यम से होंगे मानवाधिकार आयोग में काम

pratiyush chaubey

शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केन्द्र पर मनाई गई लुई ब्रेल की जयन्ती

Aman Sharma

सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस जिसे देख सोशल मीडिया पर मच रहा है धमाल

mohini kushwaha