Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

फिर रफ्तार पकड़ेंगे उद्योग, खुशहाल होगा उत्तर प्रदेश का हर उद्यमी: अशोक अग्रवाल  

फिर रफ़्तार पकड़ेगा उद्योग और खुश होगा हर उद्यमी: अशोक अग्रवाल  

लखनऊ: उद्योग, उद्यमी और व्यापार के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए बुधवार को भारतखबर.कॉम से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन यानी आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुखातिब हुए। अशोक अग्रवाल ने एमएसएमई के सामने खड़ी चुनौती और एसोसिएशन की भूमिका पर बातचीत की, साथ ही वर्तमान में इंडस्ट्री किस दौर से गुजर रही है, कैसे उद्योग और उद्यमियों की स्थिति को सुधारना है आदि जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश…

रॉ मटेरियल के दाम ज्यादा, प्रोडक्ट्स की डिमांड कम

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन रॉ मटेरियल के दामों में वृद्धि हो रही है। इसका असर प्रोडक्ट्स पर भी पड़ रहा है। मार्केट में प्रोडक्ट्स की डीमांड कम है, आज के दौर में प्रोडक्ट्स का स्टॉक उद्यमी के सामने एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रोडक्ट्स ऊंची लागत पर तैयार हो रहे हैं और मार्केट में डीमांड न होने की वजह से स्टॉक होते जा रहे हैं। उद्यमियों ने जो काम सरकार के लिए किया है, उसका भी पेमेंट फंसा हुआ है। कोरोना की पहली लहर के दौरान सरकार ने काफी मदद की थी लेकिन दूसरी लहर के दौरान उद्यमी को किसी भी तरह की मदद\रिहायत नहीं मिली। वर्तमान में एमएसएमई संकट के दौर से गुजर रहा है और इसका मुख्य कारण फाइनेंस है।’

एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ज्यादा फोकस रहेगा: अशोक अग्रवाल

इंडस्ट्री को कोरोना काल से उभारने के लिए आईआईए एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करेगा। इस बात की पुष्टि अशोक अग्रवाल ने की है। उन्होंने कहा, सरकार से यही उम्मीद है कि उद्योगों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। हालांकि, सरकार आंकड़ेबाज़ी में व्यस्त है, आईआईए 35 साल पुराना संगठन है। फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। केवल लोन दे देने से उद्योग नहीं बढ़ता, यूपीसीडा उद्यमियों को लगातार परेशान कर रहा है, सरकार इसपर आखिर क्यों नहीं अंकुश लगा रही है। आज एक एनओसी लेने के लिए उद्यमी को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, अगर एक एनओसी लेने में उद्यमी का समय बर्बाद होगा तो वो अपने उद्योग और उद्योग से जुड़े प्रोडक्ट्स-क्वालिटी पर कैसे ध्यान देगा। आज उद्यमी समाधान के लिए दर-दर भटक रहा है। आईआईए उद्यमियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा और समाधान की अपेक्षा रखेगा।’

वास्तविकता से सरकार को रूबरू कराएंगे

बता दें आईआईए का एक डेलिगेशन आज शाशन के प्रतिनिधियों से मिलने जायेगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा। अशोक अग्रवाल ने कहा है कि हम शाशन के प्रतिनिधियों के सामने वास्तविकता को उजागर करेंगे, उन्हें बताएंगे की वर्तमान में उद्योग और उद्यमी किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, आज कई और सगंठन तैयार हो गए हैं, हमारा सगंठन 35 साल पुराना है। नए सगंठन न तो सरकार से कुछ मांग करते हैं और न ही सरकार की बुराई करते हैं। इससे सरकार को लगता है कि जो वो कर रही है वो ठीक है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार को आईआईए की परेशानियों को समझना चाहिए।’

मेहनत के बल पर फिर बढ़ेगा उद्योग और उद्यमी

अशोक अग्रवाल ने कहा है कि आज भले ही उद्योग और उद्यमियों पर संकट है लेकिन आने वाले समय में मेहनत के बल पर एक बार फिर उद्यमी उठेगा और अपने उद्योग को गति देगा। उन्होंने कहा, ‘आईआईए निरंतर उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में कार्यरत है। समय गुजर जायेगा और फिर सूरज निकलेगा, एक बार फिर उद्योग रफ़्तार पकड़ेगा।’

 

Related posts

किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री तोमर का बड़ा बयान, कहा- किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार

Yashodhara Virodai

16 डॉलर बढ़ीं कच्चे तेल की कीमतें, पर देश में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Saurabh

मैंने टीम के कप्तान के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी के साथ न्याय नहीं किया- स्टीव स्मिथ

rituraj