featured यूपी

‘हर नागरिक हो वैक्‍सीनेट’ का टारगेट लेकर मैदान में डटे बरेली के महानगर भाजपा महामंत्री प्रतेश पांडेय    

‘हर नागरिक हो वैक्‍सीनेट’ का टारगेट लेकर मैदान में डटे बरेली के महानगर भाजपा महामंत्री प्रतेश पांडेय    

बरेली: कहते हैं कि देश के भविष्‍य को बचाने और संवारने का काम देश के युवाओं के ही हाथों में होता है। कुछ इसी तरह की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं बरेली महानगर भाजपा महामंत्री प्रतेश पांडेय। बरेली के तेज तर्रार युवाओं में से एक प्रतेश पांडेय अपनी युवा मोर्चा टीम के साथ कोरोना संकट के समय से लोगों की मदद करते आ रहे हैं और इस समय वह लोगों को वैक्‍सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं।

पूर्व में बरेली कॉलेज छात्रसंघ के उपाध्‍यक्ष रहे प्रतेश पांडेय से भारत खबर की टीम ने खास बातचीत। इस दौरान में उन्‍होंने वैक्‍सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनकी मदद करने के बारे में खुलकर बातचीत की।

वैक्‍सीनेशन के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक  

महानगर महामंत्री प्रतेश पांडेय ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का सत्‍ता में आकर सेवा ही परम कर्तव्‍य रहा है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री जी की ओर से वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा, जिससे लोगों की इससे सुरक्षा की जा सके। उन्‍होंने बताया कि, युवा मोर्चा द्वारा जिले में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत वैक्‍सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनकी मदद की जा रही है।

हर पीएचसी सेंटर पर लगाई गई हेल्‍प डेस्‍क: प्रतेश पांडेय   

प्रतेश पांडेय ने बताया कि, बरेली महानगर के हर मंडल में पीएचसी सेंटर हैं, जहां हम भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हेल्‍प डेस्‍क लगा रहे हैं। यहां लोगों को वैक्‍सीनेशन, रजिस्‍ट्रेशन, पीने की पानी और बैठने की व्‍यवस्‍थाओं का ध्‍यान रख रहे हैं। अपनी जान को जोखिम में डालते हुए युवा कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा संगठन के युवा कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्‍यम से जनजागरुकता अभियान भी चला रहे हैं, जिसमें लोगों को कोरोना और वैक्‍सीनेशन को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि, बरेली के विधायक, पार्षद, महापौर और अन्‍य जनप्रतिनिधि अपनी ओर से भी वैक्‍सीनेशन कैंप लगा रहे हैं, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कोरोना टीका लग सके। प्रतेश पांडेय ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि इससे लोगों को बचाया जा सके। साथ ही ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन लगवाई जा सके।

लोगों को जागरूक कर रहा युवा मोर्चा संगठन

भाजपा महानगर महामंत्री ने कहा कि, कुछ लोग अज्ञानता के कारण वैक्‍सीनेशन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके लिए संगठन ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। दूध वाले, सब्‍जी वाले, सफाई नायकों को भी हमने इसके महत्‍व के बारे में बताया और समझाया, जिसका परिणाम हमें पॉजिटिव मिला और उन्‍होंने इसे सराहा भी। इसके अलावा जिले के कैब चालक, रेहड़ी-पटरी वालों, गल्‍ला मंडी, फल मंडी, सब्‍जी मंडी और छोटी-बड़ी होलसेल की मंडियों में युवा मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिलकर हेल्‍प डेस्‍क लगाई और लोगों को वैक्‍सीनेशन के लिए जागरूक किया। इसका परिणाम ये हुआ कि उन्‍होंने सपरिवार कोरोना टीका लगवाया।

बरेली महानगर भाजपा महामंत्री प्रतेश पांडेय ने ये भी बताया कि, जो लोग वैक्‍सीनेशन के लिए सेंटर्स पर नहीं पहुंच पा रहे थे, उनके लिए हमने वाहन तक की व्‍यवस्‍था की। इसमें शहर विधायक, कैंट विधायक और महापौर के यहां पूरे दिन वैक्‍सीन सेंटर्स पर लोगों को टीका लगाया गया। प्रतेश पांडेय ने इस काम के लिए चुने जाने के लिए शीर्ष नेतृत्‍व का धन्‍यवाद किया और कहा कि, मैं इस कार्य में लगा हुआ हूं और ज्‍यादा से ज्‍यादा और अच्‍छे से अच्‍छा कार्य कर सकूं, इसका प्रयास कर रहा हूं।

देखें वीडियो: 

 

 

Related posts

सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

Rahul

नवाबों के शहर में छन रही है मोदी के नाम की जलेबी

shipra saxena

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra