featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान, प्रदेश में शराब की अच्छी व्यवस्था होगी, जनता से पूछकर बंद की जाएगी शराब

छत्तीसगढ़ 3 छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान, प्रदेश में शराब की अच्छी व्यवस्था होगी, जनता से पूछकर बंद की जाएगी शराब

रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है प्रदेश में शराब दुकानों में अब अच्छी व्यवस्था की जाएगी। दुकानों पर अच्छे ब्रांड मिलेंगे। वह कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री से पूछा गया कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब शराब की दुकानों में चुनिंदा ब्रांड मिलने का मुद्दा उठाया जाता था। अब भी कई ब्रांड नहीं मिल रहे। इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा- हमें तो सरकार चलाने का अभी मौका ही नहीं मिला, जैसे ही सरकार बनी चुनाव आ गए, हम उसमें व्यस्त हो गए। अब हम देखेंगे- क्या बेचना है क्या नहीं, अच्छे ब्रांड मिलेंगे। 

बता दें कि मंत्री से शराबबंदी पर भी सवाल किए गए। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी आरएसएस के दिमाग से चलने वाली भाजपा की तरह नहीं है। हम लोगों के हिसाब से कोई भी फैसला करेंगे, उनकी राय का शामिल होना जरूरी है, इसलिए हम आकलन कर रहे हैं। शराबबंदी को लेकर सरकार ने कमेटी भी बनाई है, इसकी बैठक में भाजपा के नेता भाग नहीं लेते, इस पर कवासी लखमा ने कहा कि हम उन्हें पूरा वक्त दे रहे हैं। हम शराबबंदी जरूर करेंगे, चाहे कितना भी वक्त लगे, मगर सभी की सहमति से यह फैसला लेंगे।

Related posts

मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

Rani Naqvi

बिहार के पूर्णिया में स्थित सेंट्रल जेल में कैदी रोज 500 मास्क बना रहे

Rani Naqvi

केंद्रीय गृह मंत्री ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में उल्फा हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

mahesh yadav