Breaking News featured देश हेल्थ

विटामिन डी की अधिक मात्रा कोरोना से बचायेगी नहीं, ज्यादा बीमार करेगी

immunity विटामिन डी की अधिक मात्रा कोरोना से बचायेगी नहीं, ज्यादा बीमार करेगी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर के सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम दावे और देसी नुस्खा को सेवन करने के बाद कितना बड़ा नुकसान होता है इसका उदाहरण हाल ही में सामने आया है। मुंबई स्थित अपोलो और फोर्टिस अस्पताल की कंसल्टिंग एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ तेजल लाथिया ने कहा कि उन्हें हाल ही में आश्चर्य हुआ कि टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के मरीज को विटामिन डी टॉक्सिसिटी क्यों थी। 

डॉ लाथिया ने बताया कि, ‘मरीज़ों ने सोशल मीडिया पर विटामिन-डी से कोविड-19 के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने के दावों वाले मैसेज देखें. लेकिन हफ्ते में एक खुराक लेने के बजाए इसे रोज लिया जाने लगा।’

विटामिन डी की ज्यादा मात्रा का सेवन शरीर में हाई ब्लड प्रेशर करता है इसके अलावा मूत्र में कैल्शियम के स्तर को बढ़ा देता है। इस वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है चक्कर आता है और बार-बार जी मिचलाता है।

मरीज self-medication के तहत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की तरह तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं इम्यूनिटी बूस्टर खा रहे हैं जिसके एवज में उन्हें कई प्रकार की बीमारियां लग रही हैं। सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले उत्पादों में होम्योपैथिक आर्किसेनिक एल्बम की तरह घर का बना काढ़ा, जिंक, विटामिन सी और विटामिन डी हैं।’

सोशल मीडिया पर किचन में पाई जाने वाली हल्दी, मेथी के बीज, एलोवेरा जूस, विटामिन डी की अधिक गोलियां लेने की सलाह देने वाले वह तमाम लोग इस बात से अनजान है कि किसी भी चीज की एक्सेस मात्रा शरीर को नुकसान देती है।

सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्रेन चल रहे हैं कि इनके सेवन से इम्यूनिटी में बूस्टप्प होता है और लोग धड़ल्ले से इन सभी चीजों का सेवन कर रहे हैं।

केरल में कोचीन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ग्रुप के हेपेटोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ साइरिक एब्बी फिलिप्स ने कहा, ‘मैं और मेरे कई मरीज ऐसे हैं जो तथाकथित इम्यून बूस्टिंग एजेंट्स के साथ सेल्फ-मेडिकेटिंग कर रहे हैं।’

फिलिप्स ने कहा, ‘मरीजों के बीच अचानक से इम्युनिटी बूस्टर के प्रति बढ़ती रूचि का कारण कोविड-19 है खासकर वो जिनकी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा अच्छी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पोस्ट, सरकार द्वारा जड़ी-बूटियों का उपयोग करके प्रतिरक्षा बढ़ाने वाली प्रथाओं को बढ़ावा देना उपभोक्ताओं को ऐसी अस्वास्थ्यकर तरीके को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। बदले में नीम-हकीम लोग इस मौके को भुनाने में लगे हैं।’

चिकित्सकों ने कोरोनोवायरस को दूर भगाने के लिए वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों जैसे होम्योपैथी और आयुर्वेद का उपयोग करने की केंद्र सरकार की सलाह की ओर इशारा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी) द्वारा जारी सलाह का पालन करने के लिए बार-बार कहा है, जो प्रतिरक्षा बढ़ावा के लिए कई घरेलू उपचार सुझाता है जैसे हल्दी, शहद, अदरक का सेवन आदि।

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में पल्मोनोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ मनोज गोयल ने कहा, ‘इन उत्पादों को संयमित या अनुशंसित मात्रा में उपयोग करने से कोई नुकसान नहीं होता है, लोगों ने उनकी उचित खुराक, तैयारी और उपभोग के तरीके और उनकी चल रही दवाओं के साथ तालमेल के बिना इन उत्पादों का सेवन शुरू कर दिया है. ये ट्रेंड खतरनाक है।’

डॉ फिलिप्स ने कहा कि उन्होंने ‘ऐसे रोगियों को देखा है जिन्होंने मेथी (मेथी के बीज) के काढ़े का सेवन किया और वे अब परेशानी में हैं’. केरल स्थित डॉक्टर के अनुसार, बड़ी खुराक में मेथी के बीज रक्त को पतला करता है और ‘लिवर की बीमारी वाले या बिना बीमारी वाले रोगियों में रक्तस्राव को पैदा कर सकता है।’

उन्होंने एक मरीज का हवाला दिया जो प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए मेथी के काढ़े का सेवन करता है. डॉ फिलिप्स ने कहा, ‘पूरे एक सप्ताह के लिए मेथी के काढ़े का उपयोग करने के बाद (एक दिन में मेथी का दो गिलास उबला हुआ पानी), उसका परीक्षण अनुपात (रक्त के पतलेपन की जांच के लिए) 3 से ऊपर था (जो आमतौर पर 1 या उससे कम होता है)।’

फिलिप्स ने कहा, ‘मेथी के काढ़े का सेवन बंद करने के बाद, स्तर सामान्य हो गया लेकिन त्वचा पर खून के कुछ स्पाट्स रह गए थे।’ डॉ फिलिप्स ने कहा, ‘स्पेशल जूस की खुराक के मामले भी सामने आए हैं खासकर एलोवेरा जूस जो कि काफी खतरनाक है। ये लिवर को प्रभावित करता है।’

 

Related posts

पंजाब पुलिस के मुखिया बन गए हैं मोस्ट वांटेड, उठी जल्द गिरफ्तारी की मांग

Trinath Mishra

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भरे जाएंगे निकाय में रिक्त पद, जल्द जारी होगी अधिसूचना

Aditya Mishra

Aaj Ka Rashifal : बुधवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul