हेल्थ

आवश्यकता से अधिक खाना हो सकता है आपके लिए खतरनाक

fast food आवश्यकता से अधिक खाना हो सकता है आपके लिए खतरनाक

न्यूयॉर्क। एक अध्ययन में कहा गया है कि अगर आप आवश्यकता से अधिक भोजन करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आजकल की फास्ट लाइफ में हमारे किसी भी काम को करने का समय निर्धारित नहीं है, हम भागते भागते कभी ब्रेक फआस्ट करते हैं तो कभी लंच करमने तक का समय नहीं रहता। जिससे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है और पर्याप्त मात्रा में सही पोषण नहीं मिलता। इसलिए आवश्यक है कि भोजन उतना ही ग्रहण किया जाए जितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है। एक प्रभावी निवारक दृष्टिकोण के तौर पर इन पदार्थो की जगह असंतृप्त वसाओं, साबुत अनाज, कार्बोहाइड्रेट या वनस्पति प्रोटीन लेना चाहिए।

fast-food

 

एक अध्ययन में पता चला है कि खाते समय कभी कभी हमारा ध्यान अन्य बांतों में लग जाता है जिससे हमे इस बात को कोई अंदाजा नहीं रहता कि हम भोजन कितनी मात्रा में ले रहे हैं। इस्तेमाल किए जाने वाले संतृप्त वसा अम्लों में लॉरिक अम्ल, मरिस्टिक अम्ल, पामिटिक अम्ल और स्टेरिक अम्ल हैं। इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने पाया कि जोखिम में कमी संतृप्त वसा अम्लों को अधिक स्वस्थ पोषक तत्वों से बदलने से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमे अपने रोजमर्रा के जीवन में इन छोटी-छोटी पर जरूरी बांतो पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Related posts

Coronavirus in IIT Madras: आईआईटी मद्रास में कोरोना विस्फोट, अबतक कुल 171 मामले दर्ज

Rahul

A third of teens think smoking weed and driving is legal

bharatkhabar

रोजाना खाने वाली इन चीजों से हो सकता है कैंसर, आज ही इस्तेमाल करें बंद

Vijay Shrer