Uncategorized

एयरसेल मैक्सिस डीलः मारन बंधुआें को अदालत ने किया बरी

Dayanidhi maran एयरसेल मैक्सिस डीलः मारन बंधुआें को अदालत ने किया बरी

नई दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार ने गुरुवार को मारन बंधुओं को बड़ी राहत दी है, विशेष अदालत ने अपनी सुनवाई के दौरान एयरसेल मैक्सिस डील पर अपना फैसला सुनाते हुए दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। आपको बता दें कि मारन बंधुओं पर मोबाइल कंपनी एयरसेल पर दबाव डालकर कंपनी के शेयर मैक्सिस को बेचने के लिए मजबूर किया था।

Dayanidhi maran एयरसेल मैक्सिस डीलः मारन बंधुआें को अदालत ने किया बरी

गौरतलब है कि आरोप तय करने से जुड़ी दलीलों के दौरान पब्लिक प्रॉस्क्यूटर आनंद ग्रोवर ने दावा किया कि दयानिधि ने वर्ष 2006 में चेन्नई के एक टेलीकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरन पर दबाव बनाया था कि वह एयरसेल और दो सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को मलेशियाई कंपनी मैक्सिस समूह को बेच दें। यहां पर आपको याद दिला दें कि एयरसेल और मैक्सिस के बीच डील उस वक्त हुई थी जब दयानिधि मारन यूपीए सरकार में दूरसंचार मंत्री थे।
भारत खबर

Related posts

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar

शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के बीच बाजार मजबूती के साथ बंद

Anuradha Singh

एक साथ 83 उपग्रह भेजकर विश्व रिकॉर्ड बनाएगा इसरो

Rahul srivastava