featured यूपी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने VDO को कमरे में बुलाकर चप्पलों से की पिटाई, जानिए पूरा मामला

रायबरेली: मंगेतर से मिलने गए युवक की पिटाई, पढ़ें पूरी खबर

संतकबीर नगर: विकास खंड हैंसर बाजार में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने पूर्व प्रमुख पर सोमवार को कक्ष में बुलाकर चप्पल से मारने-पीटने का आरोप लगाया है। देर शाम पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने धनघटा थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बंद कमरे में पिटाई

थाने में दी गई तहरीर में चंदन सिंह पुत्र शिव मोहन सिंह ने जिक्र किया है कि वह हैंसर बाजार ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं। हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिस अगम सिंह ने सोमवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे उन्हें फोन करके ब्लाक प्रमुख कक्ष में बुलाया। वो वहां प्रमुख की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारियों को धमका रहे थे। इसी दौरान वह उनके कक्ष में पहुंच गए। उनको देखते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गंदी-गंदी गालियां दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने सहयोगियों के साथ लात, जूता, थप्पड़ से मारकर उन्हें घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह बाहर निकले।

जान से मारने की धमकी देने का आरोप

ग्राम पंचायत अधिकारी के चिल्लाने पर ब्लाक के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। पिटाई में घायल हुए कर्मी ने सरकारी अभिलेख छीन लेने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सरकारी अभिलेख फाड़ देने का भी आरोप मढ़ा।  आरोप है कि जानमाल की धमकी भी दी गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबकि पूर्व प्रमुख प्रिंस अगम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन सिंह से उनका कोई लेना-देना नहीं और उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं। पंचायत अधिकारी की तहरीर पर धनघटा पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जांच में सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डा. कौस्तुभ, एसपी ने कहा है कि थानेदार को पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत अन्य अरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

आदमखोर बाघिन को मार गिराया गया, कई लोगों की जान ले चुकी थी बाघिन

mahesh yadav

बिहारः पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भागलपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

mahesh yadav

शुक्रवार को होगी अर्नब गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई : बोम्बे हाईकोर्ट

Samar Khan