Breaking News featured यूपी

उत्‍तर प्रदेश में एक मई से सभी को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

उत्‍तर प्रदेश में एक मई से सभी को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में अब दो दिन (शनिवार और रविवार) लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

सीएम योगी ने आज कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और इस दौरान आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

शनिवार और रविवार दो दिन साप्‍ताहिक बंदी

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, अब प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगी। इसके अलावा जिन जिलों में 500 से अधिक सक्रिय केस हैं, वहां हर दिन रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।

सूबे के मुखिया ने कहा कि, कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है। राज्‍य में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है। उन्‍होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है। उनका यह निर्णय स्वागतयोग्य है।

एक मई से वृहद टीकाकरण अभियान 

सीएम योगी ने कहा कि, टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है। जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं। घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक जगहों पर भीड़ न हो। उन्‍होंने कहा कि, इस नियम को कड़ाई से लागू किया जाए।

Related posts

नहीं रहे हिंदी साहित्य में नई जान डालने वाले प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण….

Breaking News

कैबिनेट में जगह न मिलने के कारण कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने दिखाए बगावती तेवर

Rani Naqvi

सिद्धू ने पार्टी के लिए खड़ी की मुसीबत, बोले देश को ‘काले अंग्रेजों’ से निजात दिलाओ

bharatkhabar