featured देश

राहुल के रडार की हर किसी पर नजर, हर वर्ग के वोट बैंक सेंध !

Rahul gandhi 02 राहुल के रडार की हर किसी पर नजर, हर वर्ग के वोट बैंक सेंध !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली (2500 किलोमीटर) किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आरएसएस हिंदू और मुस्लिम के नाम पर हमें अलग करना चाहता है।’ राहुल ने कहा, “मोदी चुनाव आते ही विकास की बात करने लगते हैं। सरकार में रहते हुए तीन साल बीत गए, लेकिन मोदी जी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसानों को फायदा हो सके।”

rahul-gandhi-01

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कहा, “हमने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज माफ किया था। ये बात मोदी जी लोगों को नहीं बताते हैं। उप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उनकी फसल का सही दाम दिलाएंगे।” उन्होंने कहा कि मोदी ने रेल बजट खत्म कर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहते कि देश के लोगों को पता चले कि रेलवे में अंदरखाने क्या चल रहा है।

rahul-gandhi-02

राहुल ने कहा, “अरुण जेटली को राजनीतिक सुझाव देना चाहता हूं कि किसान बजट अलग से लाएं, किसान बजट में पारदर्शिता आनी चाहिए।” उन्होंने लखनऊ में हनुमान सेतु पर मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद परिवर्तन चौक पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। रोड शो में काफी भीड़ देखी गई। लखनऊ की सीमा में पहुंचते ही तेलीबाग चौराहे पर कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।

इसके बाद वीवीआईपी चौराहे से गुजरते हुए राहुल का काफिला हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल चर्च पहुंचा। चर्च में राहुल ने प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और पादरी से मुलाकात की। यहां के बाद राहुल का काफिला परिवर्तन चौराहे पर पहुंचा। यहां पहले से सैकड़ों की संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं का उन्होंने बस में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाकर उत्साहवर्धन किया। राहुल के रोड शो से राजधानी को जाम से भी जूझना पड़ा। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान नदवा कॉलेज जाकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी और मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे सादिक से मुलाकात की और यहां पर मौलानाओं के साथ चाय जलपान भी किया। यहां पर राहुल गांधी मुस्लिम युवाओं से भी रूबरू हुए।

इसके बाद आईटी चौराहा होते हुए राहुल का काफिला महानगर इलाके के रविदास मंदिर पहुंचा। राहुल ने रविदास मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चन किए। राहुल के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने भी रविदास मंदिर में मत्था टेका। वहां से निकलने के बाद राहुल हनुमान सेतु स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद परिवर्तन चौक पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का शुभारंभ किया। परिवर्तन चौक पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया।

रायबरेली के व्यापारियों ने राहुल को गदा थमाई:-

किसान यात्रा के क्रम में उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यहां के व्यापारियों ने गदा सौंपी तो किसी ने टोपी पहनाई। उनकी किसान यात्रा का जनपद में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। वहीं बछरावां में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने किसान यात्रा का स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

राहुल की किसान यात्रा के दौरान अन्य संगठनों से जुड़े कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए तो कांग्रेसियों ने भी अपना आपा खोते हुए उनकी जमकर पिटाई की। किसानों का कर्जा माफ, बिजली हाफ और समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात करने वाली राहुल की इस यात्रा का कई जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ। रायबरेली से निगोहां पहुचे राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये माफ करने का दावा कर रही है, लेकिन यह कर्जमाफी सिर्फ गिने-चुने 15 उद्योगपतियों की हुई है।

राहुल ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो महज 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा। काले झंडे दिखाने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पीटने वालों में कांग्रेस जिला प्रभारी रमेश शुक्ला भी शामिल थे।

 

Related posts

बागी विधायकों पर बोलीं मायावती, ‘सपा के कई नेता बसपा में आने को तैयार’

Shailendra Singh

SC On EWS Quota: आर्थिक आधार पर जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, SC के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति

Rahul

मेघालय में बीजेपी ने महज तीन घंटे में बाजी पलटते हुए कांग्रेस के हाथों से छीनी सत्ता

Rani Naqvi