Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष

बिहार में प्रत्येक दो घंटे में एक बच्चे को निगल रहा चमकी बुखार, नीतीश की बढ़ी चिंता

chamaki bukhar bihar बिहार में प्रत्येक दो घंटे में एक बच्चे को निगल रहा चमकी बुखार, नीतीश की बढ़ी चिंता

पटना। एक बुखार की वजह से बिहार में बच्चों की मौत हो रही है, वो भी प्रत्येक दो घंटे में एक मौत के हिसाब से। बिहार में तेजी पांव पसार रहे इस बुखार की वजह से मुजफ्फरपुर सहित कुल पांच जिलों में पिछले करीब 24 घंटे में 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार अब तक 36 बच्चों की जिंदगी लील चुकी है, 135 बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद ने सोमवार देर शाम बताया कि प्रदेश के पांच जिलों-मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण में हाइपोग्लाइसीमिया और अन्य अज्ञात बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 36 हो गयी है। इनमें से 26 बच्चे मुजफ्फरपुर के हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर 30 पहुंच गयी है जबकि 124 बच्चों का इलाज चल रहा है. शैलेश ने बताया कि बीमार बच्चों में से अधिकांश हाइपोग्लाइसीमिया (खून में चीनी की कमी) से ग्रसित हैं।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बच्चों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घोष ने निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा और एएनएम को वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम में तत्काल उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराये जाऐं।

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन ने अपील की है कि यदि बच्चे में ऐसा कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल उसे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाएं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत मामले हाइपोग्लाइसीमिया के हैं न कि एईएस के, जैसा की मीडिया में खबरें आयी हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के प्रधान निदेशक के नेतृत्व में एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरपुर गयी जो कि पटना लौट आएगी।

Related posts

WHO प्रमुख ने वार्षिक सभा में जो बाइडेन को दी बधाई, साथ ही कोरोना वायरस को बताया अभी भी बड़ा खतरा

Trinath Mishra

कोरोना के बीच आंध्र प्रदेश में रहस्यमय बीमारी का प्रकोप, एक की मौत

Hemant Jaiman

वेलेन्टाइन-डे की रात से हर गाड़ी पर जरूरी होगा फास्टैग, नहीं तो टोल पर देना पड़ेगा दोगुना शुल्क

Pradeep Tiwari