Breaking News दुनिया

पाकिस्तान की हरेक इंच भूमि की रक्षा करेगी सेना: राहील शरीफ

Raheel Sharif पाकिस्तान की हरेक इंच भूमि की रक्षा करेगी सेना: राहील शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि सेना देश की हरेक इंच भूमि की हिफाजत करेगी, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। राहील का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

raheel-sharif

शरीफ ने खरिययान के पास स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के पास हर तरह के खतरे का मुकाबला करने की क्षमता है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक दशक से आतंकवाद से पीड़ित है और इसके लिए काफी कुर्बानी दी है, लेकिन देश ने सुरक्षा बलों की पेशेवर क्षमता और पूरे देश के धर्य के कारण आतंकवाद के उफान को रोक दिया है।

जियो न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा, “इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हमारे सशस्त्र बलों के पास हर तरह के खतरे का मुकाबला करने की क्षमता है।” राहील ने कहा, “पूरे देश के समर्थन से हम अपने प्यारे देश की हरेक इंच भूमि की रक्षा करेंगे, चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े।”

Related posts

बिहार में 10 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

bharatkhabar

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अतीक अहमद के कब्जे की जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का वेयरहाउस

Aditya Mishra

सितम्बर महीने से बाजार में आ सकता है 200 रुपए का नोट

Breaking News