दुनिया

वैक्सीनेशन के बावजूद तीसरी लहर का कहर, ब्रिटेन के बाद भारत में अलर्ट

corona virus 7 वैक्सीनेशन के बावजूद तीसरी लहर का कहर, ब्रिटेन के बाद भारत में अलर्ट

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को थामने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन शुरू करने वाले ब्रिटेन में कोरोना ने फिर से तबाही मचा दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि वहां कोरोना की तीसरी लहर चल रही है।

डेल्टा वैरियंट से जूझ रहा ब्रिटेन ?

बताया जा रहा है कि कोविड-19 के संक्रामक डेल्टा वैरियंट की वजह से ब्रिटेन कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है। और पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में 10,000 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। जिसके बाद अब भारत में कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने की आशंका है। बता दें कि ब्रिटेन में 80.6 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वैक्सीनेशन वाले ज्यादा सुरक्षित

बता दें कि डेल्टा वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस स्ट्रेन बन गया है। हालांकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक टीके की एक खुराक किसी के संक्रमित होने, और अस्पताल में इलाज कराने की संभावना को यहां तक कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने की स्थिति में भी 75 फीसदी घटा देती है।

वहीं दोनों खुराक ले चुके लोगों के संक्रमित होने और भर्ती होने की संभावना 90 फीसदी से अधिक घट जाती है।

540 लोगों में से एक शख्स डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित !

एक आंकड़े के अनुसार हर 540 लोगों में से एक शख्स डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित है। ये काफी तेजी से ब्रिटेन में फैल रहा है। वहीं पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़ों की मानें तो वैक्सीन की एक डोज से व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका कम हो जाती है। और साथ ही अस्पताल में इलाज की जरूरत भी तकरीबन 75 फीसदी घट जाती है।

Related posts

मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के दौरे पर पीएम मोदी हुए रवाना, इन अहम मुद्दों पर

rituraj

सरकार बचाने के लिए पाकिस्तान के नक्शे कदमों चले ओली..

Mamta Gautam