Breaking News featured दुनिया

इथोपियन एयरलाइंस की क्रैश फ्लाइट में भारतीय परिवार के छ: की मौत

ethopiya plane crash इथोपियन एयरलाइंस की क्रैश फ्लाइट में भारतीय परिवार के छ: की मौत

एजेंसी, इथोपिया। अदिस अबाबा से नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की क्रैश हुई फ्लाइट में एक भारतीय परिवार के 6 सदस्यों की भी मौत हो गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मृतकों में एक यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी हैं। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्लेन हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब इथोपिया से उड़ान भरने के 6 मिनट में ही प्लेन क्रैश हो गया।

‘भारतीय दूतावास में 10 मार्च 2019 को क्रैश हुए फ्लाइट ET 302 में सवार यात्रियों के परिवार आदिदस अदाबा में संपर्क कर सकते हैं। वी सुरेश सेकेंड सेक्रेटरी (काउंसलर) मोबाइल +251 911506852, मोहन लाल मोबाइल +251 911506851 से भी संपर्क किया जा सकता है।’

-इथोपिया में भारतीय दूतावास

सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार के सदस्य के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, मैंने श्री वैद्य के बेटे से टोरंटो में आज फोन पर बात की। मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि आपने अपने परिवार के 6 सदस्यों को विमान हादसे में खो दिया। मैंने इथोपिया और केन्या में भारतीय दूतावास से बात की है और आपसे संपर्क कर आपकी हर संभव सहायता का निर्देश दिया है।

इससे पहले 4 भारतीयों की मौत की सूचना विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी थी, ‘इथोपिया के भारतीय दूतावास से मुझे जानकारी मिली है कि 4 भारतीय जिनकी विमान हादसे में मौत हो गई के नाम वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हनसीन अन्नागेश, नुकावारापू मनीषा और शिखा गर्ग हैं। इनके परिवारों तक पहुंचने में मेरी मदद करें।’

Related posts

किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है: डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न महानुभावों को सौपें ये मुख्य दायित्व

Trinath Mishra

मेरठ: रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग ने दिया बहनों को तोहफा, लॉन्च किया ये लिफाफा

pratiyush chaubey