featured यूपी

इटावाः बाढ़ में घर डूबने के कारण शमशान में रहने के लिए मजबूर हुआ परिवार, मिलने पहुंचे भाजपा सांसद

इटावाः बाढ़ में घर डूबने के कारण शमशान में रहने के लिए मजबूर हुआ परिवार, मिलने पहुंचे भाजपा सांसद

इटावाः उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। 600 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। वहीं, कई ऐसे परिवार हैं, जिनका घर डूब गया है और अब वो रहने के लिए ठिकाने की तलाश में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी के इटावा जिले के डिभौली गांव में बाढ़ आने से गांव का एक परिवार शमशान घाट में रहने के लिए मजूबर हो गया। परिवार के एक सदस्य ज्ञान सिंह ने बताया कि हमारा घर मिट्टी का था, जो कि बाढ़ में ढह गया। अब हम यहां शमशान घाट में रह रहे हैं। हमारे परिवार को यहां डर लगता है लेकिन हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है।

वहीं, जब परिवार के शमशान घाट में रहने की खबर इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को मिली, तो वो तुरंत उस परिवार से मिलने पहुंचे। सासंद ने परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और परिवार को मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, डिभौली गांव का एक परिवार यहां श्मशान घाट में रह रहा है। मुझे पता लगा तो मैं उस परिवार से मिलने आया हूं। उनका घर गिर गया है। उनके लिए घर की व्यवस्था करेंगे। हम उनके लिए मकान किसी ऊंचे स्थान पर बनाने की व्यवस्था करेंगे।

बता दें कि बाढ़ के प्रकोप ने प्रदेश के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं।

Related posts

सीएम ने आज किया सैन्य धाम का शिलान्यास, शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए बढ़ाई अनुदान की राशि

Aman Sharma

ग्रेटर नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कुवैत के सुल्तान, 8 बेगम भी हैं साथ

Rani Naqvi

नमो ऐप के पीएम मोदी ने की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत

mahesh yadav