देश

एटा दुर्घटनाः पीएम मोदी ने किया पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का एलान

pm modi एटा दुर्घटनाः पीएम मोदी ने किया पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का एलान

नई दिल्ली। शुक्रवार को एटा सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना जाहिर करते हुए मुआवजे का एलान किया है। मोदी ने कहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

pm modi एटा दुर्घटनाः पीएम मोदी ने किया पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का एलान

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार तड़के सुबह भीषण सड़क में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हादसा जलेसर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ।

हादसा उस समय हुआ जब तिलक समारोह से लौट रही एक मिनी ट्रक रेलिंग तोड़कर रजवाहे में पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सकरौली से तिलक चढ़ाकर आगरा के नगरिया पौण्ड्रन जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

ट्विट कर दी जानकारी

मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी को साझा किया है।

देखिए मोदी के ट्विट…..

Related posts

वानी, दुजाना के बाद अब मूसा की बारी, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

piyush shukla

लालू: मुझे डराने की कोशिश मत करो, दिल्ली की कुर्सी उतार दूंगा

Srishti vishwakarma

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंगापुर में आयोजित ‘इन्वेस्ट नॉर्थ समिट 2018’ को संबोधित किया

mahesh yadav